Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन के आगे आम आदमी पार्टी फीकी नजर आ रही है. आप के बड़े-बड़े नेता, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया को हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, उनके लिए अच्छी खबर ये है कि आतिशि, जो केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री के पद पर आसीन थीं, उन्हें जीत मिली है.
बता दें कि आतिशी की जीत आप के लिए एक अच्छी बात है क्योंकि इससे पहले अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया भी चुनाव हार चुके हैं. इस इलेक्शन में आप सरकार में कई मंत्री भी चुनाव हार चुके हैं. ऐसे में एक बड़े नेता की जीत ने आप की थोड़ी बहुत लाज बचा ली है.
इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कालकाजी सीट से आतिशी के सामने रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा था. हालांकि, वे बीजेपी की नैय्या पार लगाने में कामयाब नहीं हुए. दोनों के बीच कड़ी टक्कर चली लेकिन अंत में आतिशी ने बाजी मारी और चुनाव जीत लिया है. इस सीट पर लगातार रूझानों में बदलाव देखने को मिल रहे थे लेकिन अंत में आतिशी को जूत मिली है.
इसी सीट से 2020 के विधानसभा के चुनाव में भी आतिशी ने बाजी मारी थी और वे लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने में कामयाब रही हैं. मारलेना ने उस चुनाव में भी बीजेपी के उम्मीदवार धरमबीर सिंह को लगभग 11 हजार वोटों से हराया था. ऐसे में लगातार दूसरी बार वे चुनाव जीतने में सफल रही हैं.
इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली की सीट से हार का सामना करना पड़ा है. केजरीवाल की हार आप के लिए बड़ा झटका है. तो वहीं पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को भी चुनाव में हार झेलनी पड़ी है. हालांकि, आतिशी चुनाव जीतने में कामयाब हो गई हैं.