Delhi Assembly Elections Result: केजरीवाल-मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज हारे, जानें आप के मंत्रियों का क्या हुआ हाल?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली है. साल 2020 के चुनावों में 70 सीटों 62 सीटें अपने नाम करने वाली 'आप' पार्टी ताजा रुझानों के मुताबिक इस बार सिर्फ 22 सीटों पर ही सिमटती दिख रही है. दिल्ली की जनता ने इस बार आम आदमी पार्टी को हार का सामना करा दिया है. भारतीय जनता पार्टी फिलहाल 48 सीटों से आगे चल रही है. 27 साल बाद बीजेपी रुझानों में साफतौर पर बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है.
Delhi Assembly Elections Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली है. साल 2020 के चुनावों में 70 सीटों 62 सीटें अपने नाम करने वाली 'आप' पार्टी ताजा रुझानों के मुताबिक इस बार सिर्फ 22 सीटों पर ही सिमटती दिख रही है. दिल्ली की जनता ने इस बार आम आदमी पार्टी को हार का सामना करा दिया है. भारतीय जनता पार्टी फिलहाल 48 सीटों से आगे चल रही है. 27 साल बाद बीजेपी रुझानों में साफतौर पर बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है.
केजरीवाल-मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज हारे
सबसे बड़ी ध्यान देने वाली बात ये है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से चुनाव में बड़ा झटका लगा है. केजरीवाल को भाजपा के प्रवेश वर्मा ने हरा दिया है. बताते चलें कि साल 2013 में अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित को इस सीट से हराया था, लेकिन इस बार बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को करारी शिकस्त दी है. प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को करीब 3000 से अधिक वोटों से हराया है. अभी तक आए आंकड़ों के अनुसार प्रवेश वर्मा को 28238 वोट मिले, जबकि केजरीवाल को केवल 24583 वोट मिले है.
जानें आप के मंत्रियों का क्या हुआ हाल?
इसके अलावा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें जंगपुरा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने हरा दिया है. बता दें कि मनीष सिसोदिया को 38184 वोट मिले हैं, जबकि तरविंदर सिंह मारवाह को 38859 वोट मिले हैं. इसी के साथ दिल्ली की सीएम आतिशी ने आम आदमी पार्टी की लाज रखते हुए कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा के रमेश बिधूड़ी को चुनाव में हरा दिया है. बताते चलें कि चुनाव में 'आप' पार्टी के कई मंत्रियों की किस्मत अभी भी लटकी हुई है.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और दिल्ली के मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज को भी चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. भाजपा की शिखा रॉय ने सौरव को ग्रेटर कैलाश सीट से 3,139 वोटों से हराया है. इसके अलावा दिल्ली सरकार में मंत्री रघुविन्दर शौकीन भी बड़े अंतर से भाजपा के मनोज शौकीन से पीछे चल रहे हैं. मनोज रघुविन्दर से 17,277 वोटों से आगे चल रहे हैं. इससे साफ अंदाजा लगाया जा रहा है कि जाट चेहरा रघुविन्दर शौकीन भी दिल्ली की नांगलोई जाट विधानसभा सीट पर हार रहे हैं.
दुर्गेश पाठक को भी मिली करारी हार
बीजेपी प्रत्याशी मनोज शौकीन ने आप के प्रत्याशी रघुविंन्दर शौकीन को 26 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. इसी के साथ केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन भी चुनाव में हार गए हैं. भाजपा के करनैल सिंह ने उन्हें 20,998 वोटों के भारी अंतर से हराया है. आम आदमी पार्टी में मंत्री रहे सोमनाथ भारती भी चुनाव में हार गए हैं. इस लिस्ट में आप के पॉपुलर नेता दुर्गेश पाठक को भी चुनाव में करारी शिकस्त मिली है.