Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज सामने आ रहे हैं. इस चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में कड़ी टक्कर दिखाई दे रही थी. ऐसे में शुरूआती रूझानों में भी कुछ ऐसाा ही देखने को मिल रहा है. इस चुनाव के शुरूआती रूझानों में बीजेपी और आप के बीच कांटे की टक्कर चल रही है लेकिन ये शुरूआती नतीजे हैं और इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. अब तक सामने आए शुरूआती रूझानों में बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली में जोरदार वापसी करती हुई दिखाई दे रही है.
आम आदमी पार्टी ने 2013 में दिल्ली में पहली बार सत्ता हासिल की थी, जब उसे 28 सीटें मिली थीं, लेकिन यह सरकार सिर्फ 49 दिन ही चल पाई. फिर 2015 में उसने रिकॉर्ड 67 सीटें जीतीं, और 2020 में उसे 62 सीटें मिलीं. अब 2025 में, आम आदमी पार्टी की कोशिश है कि वह चौथी बार दिल्ली में जीत दर्ज करे.
चाणक्य स्ट्रैटेजीज ने भविष्यवाणी की थी कि आम आदमी पार्टी को 25-28 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 39-44 सीटें मिल सकती हैं और कांग्रेस को 3 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, डिवी रिसर्च ने भविष्यवाणी की थी कि आम आदमी पार्टी को 26-34 सीटें, बीजेपी को 36-44 सीटें और कांग्रेस को 0 सीटें मिल सकती हैं.
इस चुनाव में आम आदमी पार्टी लगातार चौथी बार जीतने का लक्ष्य रख रही है, जबकि बीजेपी 1998 के बाद दिल्ली में अपनी वापसी करने के लिए संघर्ष कर रही है. वहीं, कांग्रेस अपने खोए हुए जनाधार को फिर से हासिल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसकी स्थिति कमजोर दिख रही है.