Delhi Election: कांग्रेस पार्टी ने अरविंद केजरीवाल का एक 10 साल से भी पुराना वीडियो एक्स हैंडल पर साझा किया है, जिसमें केजरीवाल आरक्षण पर बोल रहे हैं. कांग्रेस ने वीडियो शेयर करने के साथ लिखा कि ''अगर किसी को एक बार आरक्षण मिल जाए तो उसे दोबारा आरक्षण नहीं मिलना चाहिए.'' आरक्षण पर केजरीवाल जी के विचार सुन लीजिए. यही वजह है कि ये आरक्षण की 50% की सीमा को बढ़ाने और जातिगत जनगणना पर खामोश रहते हैं. मन में आरक्षण का विरोध जो छिपा है.
दरअसल, दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में आप, कांग्रेस और बीजेपी तीनों आमने-सामने हैं. सभी पार्टियां एक दूसरे पर राजनीतिक हमले कर रही हैं. साथ एक दूसरे को तीसरे के साथ होने का आरोप लगा रही हैं. इसी क्र में कांग्रेस पार्टी ने अरविंद केजरीवाल का एक बहुत पुराना वीडियो साझा किया है. यह वीडियो साल 2023 का बताया जा रहा है. इस वीडियो अरविंद केजरीवाल यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि जिस भी परिवार को एक बार रिजर्वेशन मिल जाए, उसे दोबारा नहीं मिलना चाहिए. किसी अन्य परिवार को इसका लाभ होना चाहिए.
''अगर किसी को एक बार आरक्षण मिल जाए तो उसे दोबारा आरक्षण नहीं मिलना चाहिए।''
— Congress (@INCIndia) January 14, 2025
आरक्षण पर केजरीवाल जी के विचार सुन लीजिए।
यही वजह है कि ये आरक्षण की 50% की सीमा को बढ़ाने और जातिगत जनगणना पर खामोश रहते हैं।
मन में आरक्षण का विरोध जो छिपा है। pic.twitter.com/eIw2d6QvF2
राहुल गांधी पर ही सवाल
वीडियो के जरिए कांग्रेस पार्टी दलितों और पिछड़ों को अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है. जबकि सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर अरविंद केजरीवाल का ही समर्थन करते नजर आ रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि अरविंद केजरीवाल ठीक कह रहे हैं. वहीं एक यूजर ने कांग्रेस पर ही सवाल उठा दिया. एक यूजर ने कहा कि पिछले कुछ साल पहले तक राहुल गांधी आरक्षण और जातिगत जनगणना के मुद्दे पर क्यों चुप थे?
क्यों पोल खुलवा रहे हो कांग्रेसियों
एक यूजर ने लिखा 'ये तो केजरीवाल का 10 साल से पुराना बयान है, आप राहुल गांधी का तीन साल पहले का कोई बयान दिखा दो जिसमें वो जाति जनगणना और आरक्षण में वृद्धि की बात कर रहे हों ?
मंडल कमीशन की रिपोर्ट पर 10 साल तक कुंडली मारकर कांग्रेस ही तो बैठी थी, बिना ओबीसी/sc /st महिलाओं के लिए अलग से प्रावधान महिला आरक्षण बिल कांग्रेस ही तो लायी थी! क्यों अपनी पोल खुलवा रहे हो कांग्रेसियों ? अपने निजी स्वार्थ में साम्प्रदायिक शक्तियों के विरुद्ध चल रहे इस युद्ध को कमजोर मत करो, जहां कांग्रेस मजबूत है वहां हम सब कांग्रेस का ही साथ देंगे!'