कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने 26 सीटों के लिए प्रत्याशियों का चयन किया है. कांग्रेस ने अपने कई पुराने और नए नेताओं को टिकट देने का निर्णय लिया है, जिनमें प्रमुख सीटों पर बदलाव किए गए हैं. कांग्रेस ने सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र से राजेश लिलोठिया को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है. राजेश लिलोठिया को इस सीट से उम्मीदवार बनाने से पार्टी की नजर क्षेत्रीय मुद्दों और स्थानीय जनसमूह से जुड़ी रणनीतियों पर है.
उत्तम नगर से मुकेश शर्मा को मिला टिकट
कांग्रेस ने उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से मुकेश शर्मा को टिकट देने का ऐलान किया है. मुकेश शर्मा पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं और उनके चुनावी मैदान में उतरने से कांग्रेस को इस क्षेत्र में मजबूत मुकाबला देने की उम्मीद है. कांग्रेस ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से फरहाद सूरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. फरहाद सूरी पार्टी के एक भरोसेमंद नेता हैं और इस सीट पर कांग्रेस के लिए उन्हें चुनौतीपूर्ण मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 👇 pic.twitter.com/JEkkyyRnMx
— Congress (@INCIndia) December 24, 2024
मटिया महल सीट से आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री आसिम अहमद खान को टिकट दिया है. उनके पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस को इस क्षेत्र में राजनीतिक बढ़त मिलने की उम्मीद है. खान का चुनावी अनुभव पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
नए चेहरों को मौका
हालांकि, कांग्रेस ने कालकाजी सीट से उम्मीदवार की घोषणा फिलहाल नहीं की है. पहले इस सीट से अलका लांबा को टिकट दिए जाने की चर्चा थी, लेकिन उनके इनकार के बाद इस सीट पर उम्मीदवार का नाम अभी तक तय नहीं हो सका है. कांग्रेस पार्टी की दूसरी सूची में पार्टी ने कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं और नए चेहरों को मौका दिया है. इन बदलावों से कांग्रेस को चुनावी मैदान में मजबूती मिलने की उम्मीद है, जबकि कुछ सीटों पर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अभी जारी है.