Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने अपनी प्रचार रणनीति को तेज कर दिया है. पार्टी ने आगामी चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंकने का निर्णय लिया है और इसके लिए बड़े नेताओं को मैदान में उतारा गया है. 5 फरवरी को होने वाले इन चुनावों के मद्देनजर, बीजेपी ने अपनी चुनावी मुहिम को अगले दस दिन तक चलाने का फैसला किया है. पार्टी के दिग्गज नेता दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे प्रमुख नेताओं के अलावा केंद्रीय मंत्रियों को भी प्रचार में उतारा गया है. पीएम मोदी दिल्ली में तीन रैलियां करेंगे, जबकि अमित शाह और जेपी नड्डा डेढ़-डेढ़ दर्जन से ज्यादा रैलियों को संबोधित करेंगे. योगी आदित्यनाथ 14 जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, पीयूष गोयल, मनसुख मांडविया और गजेंद्र सिंह शेखावत भी चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे.
इन प्रदेशों के नेता आएंगे दिल्ली
बीजेपी ने चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी केवल केंद्रीय नेताओं तक सीमित नहीं रखी है. पार्टी ने विभिन्न राज्यों के नेताओं को भी इसमें सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कहा है. इनमें विनोद तावड़े, सुनील बंसल, तरुण चुघ और अरुण सिंह जैसे नेता शामिल हैं, जो दिल्ली में प्रचार करेंगे. इसके अलावा राजस्थान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया और राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर भी चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे.
पार्टी बना रही पूरा प्लान
दिल्ली में बीजेपी का चुनाव प्रचार सघन रूप से चल रहा है और पार्टी नेताओं ने विभिन्न वर्गों के साथ छोटी-छोटी बैठकें आयोजित की हैं. अब तक दलित वर्ग के 4500 लोगों, मुस्लिम समाज के 1700 लोगों और महिलाओं के 7500 समूहों के साथ बैठकें हो चुकी हैं. ओबीसी और अन्य जातियों के लोगों से भी संपर्क साधने के प्रयास जारी हैं.