Champions Trophy 2025
India Daily

‘इमरजेंसी में कॉन्टैक्ट करें…’ दिल्ली में भूकंप के झटकों पर पुलिस की अपील

Delhi Earthquake: सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में 4.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. केंद्र धौला कुआं के पास था और झटके उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, हिमाचल तक पहुंचे. दिल्ली पुलिस ने 112 पर इमरजेंसी कॉन्टैक्ट की अपील की. विशेषज्ञों के अनुसार, यह क्षेत्र भूकंप संभावित जोन में आता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi Earthquake
फॉलो करें:

Delhi Earthquake: सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हम आशा करते हैं कि आप सभी सुरक्षित हैं, दिल्ली!" साथ ही, किसी भी आपात स्थिति में 112 पर संपर्क करने की सलाह दी.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, सुबह 5:36 बजे दिल्ली-एनसीआर में 4.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. इस भूकंप का असर उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश तक महसूस किया गया.

नई दिल्ली में था भूकंप का केंद्र: 

NCS की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नई दिल्ली के धौला कुआं स्थित दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था. यह झटके धरती की सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में था. विशेषज्ञों के अनुसार, यह इलाका भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है. यहां एक झील के पास हर 2-3 साल में छोटे तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं. 

इससे पहले, 2015 में इसी क्षेत्र में 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. इस बार भूकंप के झटकों के साथ एक तेज आवाज भी सुनी गई, जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया. भूकंप के बाद दिल्ली पुलिस और प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. लोगों को खुले स्थानों पर जाने, भारी सामान से दूर रहने और किसी भी आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करने की सलाह दी गई है.