menu-icon
India Daily

दिल्ली में सिर्फ ये महिलाएं कर पाएंगी फ्री में सफर, मिलेगा लाइफटाइम स्मार्ट कार्ड

Delhi DTC Bus New Rules: अगर आप दिल्ली डीटीसी बस रोज सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि दिल्ली  सरकार ने कुछ बदलावों की अनाउंसमेंट की है. दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कहा कि आप सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के लिए शुरू की गई मुफ्त बस यात्रा सेवा अब सीमित होगी.  मुफ्त बस यात्रा योजना अब केवल दिल्ली के निवासियों के लिए लागू होगी. इसके साथ ही, परिवहन विभाग ने लाभ प्राप्त करने के लिए 'लाइफटाइम' स्मार्ट कार्ड शुरू करने पर काम करना शुरू कर दिया है. इसका मतलब है कि यह सेवा अब दिल्ली में रहने वाली महिलाओं के लिए लागू होगी.

पिंक टिकट की जगह स्मार्ट कार्ड

सरकार उन महिलाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करने की योजना बना रही है जो लाइफटाइम स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहती हैं. गौरतलब है कि CM रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार का यह फैसला दिल्ली विधानसभा में उनकी हाल की टिप्पणी के बाद आया है. सीएम गुप्ता ने आप सरकार के तहत डीटीसी बसों में पिंक-टिकट सिस्टम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. उन्होंने महिलाओं के लिए डिजिटल यात्रा कार्ड शुरू करने और 'पिंक भ्रष्टाचार' को खत्म करने का संकल्प लिया.