menu-icon
India Daily

दिल्ली का डियर पार्क बना मौत की हवेली, पेड़ से लटकी मिलीं लड़का-लड़की की लाशें, दोनों परिवार में छाया मातम

दिल्ली के डियर पार्क में एक लड़का और लड़की पेड़ से लटके मिले. पुलिस को आत्महत्या का शक है, जांच जारी है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
delhi couple hanged
Courtesy: social media

Deer Park Delhi Case: दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले में स्थित डियर पार्क में रविवार को एक लड़का और एक लड़की के शव पेड़ से लटके हुए पाए गए. पुलिस को शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन दिल्ली पुलिस अभी भी मामले की गहराई से जांच कर रही है.

रविवार को दिल्ली के डियर पार्क में लोगों ने एक पेड़ पर दो शव लटके हुए देखे, जिनमें एक लड़का और एक लड़की थी. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पेड़ से नीचे उतारा.

आत्महत्या का मामला लग रहा है...

पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि दोनों शवों के गले में फंदा लगा हुआ था और वे पेड़ से लटके हुए थे. पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू हो गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लड़का और लड़की कौन थे, वे कहां से आए थे और उन्होंने आत्महत्या क्यों की. पुलिस पार्क के आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

लोगों में दहशत का माहौल है

इस घटना से डियर पार्क के आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर लड़का और लड़की ने पार्क में आकर आत्महत्या क्यों की. लोग पुलिस से जल्द से जल्द मामले की जांच पूरी करने की मांग कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही सच्चाई सामने लाएंगे. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस को जांच में सहयोग करें.