menu-icon
India Daily

दिल्ली-दरभंगा स्पाइसजेट की फ्लाइट कैंसिल, यात्रियों का IGI एयरपोर्ट पर प्रदर्शन

स्पाइसजेट ने शनिवार को दिल्ली से दरभंगा जाने वाली अपनी उड़ान रद्द कर दी है, जिसके बाद आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया. एयरपोर्ट पर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करने वाले यात्रियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
spicejet
Courtesy: Social Medai

स्पाइसजेट ने शनिवार को दिल्ली से दरभंगा जाने वाली अपनी उड़ान रद्द कर दी है, जिसके बाद आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया. एयरपोर्ट पर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करने वाले यात्रियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से दरभंगा जाने वाली उसकी उड़ान एसजी 495 को अप्रत्याशित परिचालन कारणों से रद्द कर दिया गया और हुई असुविधा के लिए माफी मांगी.

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि हम यात्रियों को पूर्ण धन वापसी या अगले दिन दरभंगा के लिए वैकल्पिक उड़ान व्यवस्था का विकल्प दिया है. एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि  उड़ान एसजी 495 को अप्रत्याशित परिचालन कारणों से रद्द कर दिया गया है. विमानन कंपनी ने यात्रियों को टिकट के पूरे पैसे वापस लेने या अगले दिन दरभंगा के लिए वैकल्पिक उड़ान व्यवस्था का विकल्प दिया.