menu-icon
India Daily

दिल्ली: गलत इंसान को मार गए बदमाश, GTB अस्पताल में शख्स के मर्डर पर शक

जीटीबी अस्पताल में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अब पुलिस को शक है बदमाश गलत शख्स को अपना टारगेट समझ मार बैठे. मृतक की पहचान खजूरी खास निवासी रियाजुद्दीन के रूप में हुई, जिसे 23 जून को पेट में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
GTB Hospital
Courtesy: Social Media

पुलिस ने बताया कि दिलशाद गार्डन स्थित जी.टी.बी. अस्पताल में एक महीने से अधिक समय से भर्ती 32 वर्षीय एक व्यक्ति की रविवार दोपहर कथित तौर पर एक 18 वर्षीय युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक वार्ड में घुस आया और अन्य मरीज, ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर तथा तीमारदार यह सब देखकर सहम गए. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मौके से भागने से पहले डॉक्टर और मृतक की बहन पर बंदूक भी तान दी.

पुलिस ने कहा कि यह हत्या गलत पहचान का मामला प्रतीत होता है, क्योंकि आरोपी एक अन्य व्यक्ति की हत्या करना चाहता था, जो दूसरे वार्ड में भर्ती था. मृतक की पहचान खजूरी खास निवासी रियाजुद्दीन के रूप में हुई है, जिसे 23 जून को पेट में संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था; पेट में करीब तीन गोलियां लगने से उसकी मौत हो गई. डीसीपी (शाहदरा) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जीटीबी एन्क्लेव पुलिस स्टेशन में शाम करीब साढ़े चार बजे पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें वार्ड नंबर 24 में गोलीबारी की बात कही गई थी.

गलत शख्स को मार गए बदमाश

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी एक अन्य व्यक्ति की हत्या करना चाहता था, लेकिन उसने रियाजुद्दीन को अपना समझ लिया और उसके वार्ड में घुस गया. रियाजुद्दीन के रिश्तेदारों ने बताया कि 15 दिन पहले पेट में संक्रमण के कारण उसका ऑपरेशन हुआ था.

बख्शा नहीं जाएगा-सौरभ भारद्वाज

घटना पर टिप्पणी करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. सभी अस्पतालों की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी. एक अधिकारी ने बताया कि शाम करीब 4 बजे किशोर बदमाश अस्पताल में दाखिल हुआ, जबकि दो अन्य व्यक्ति पार्किंग के पास पहरा दे रहे थे. कर्मचारियों के अनुसार, प्रवेश द्वार पर आमतौर पर सुरक्षा गार्ड नहीं होते हैं. 

सुरक्षा गार्ड ने क्या बताया

एक अधिकारी ने गवाहों के बयानों के आधार पर बताया कि आरोपी ने मृतक की बहन और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर डॉ. ईशा पर बंदूक तान दी. डॉ. ईशा ने बहन को पकड़कर नीचे झुक गईं, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग गए. जिस फ्लोर पर यह घटना हुई, वहां के एक वार्ड में तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने बताया, मैं अपनी कुर्सी पर बैठा था और वार्ड की देखभाल कर रहा था, तभी महिला सुरक्षा प्रभारी ने चिल्लाकर कहा कि कोई व्यक्ति वार्ड नंबर 24 में घुस गया है और उसने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है .जब मैं पहुंचा तो आरोपी पहले ही भाग चुका था.

इस बीच, जीटीबी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सुरक्षा चिंताओं के चलते अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी, जबकि वे अन्य सेवाओं में भाग नहीं लेंगे.