Delhi Crime News: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर में अपने पति की हत्या के आरोप में 22 साल की महिला को गिरफ्तार किया गया है. 17 और 18 अगस्त की रात को पति की हत्या कर दी गई थी, लेकिन पुलिस ने मंगलवार यानी 20 अगस्त को शव बरामद किया. पुलिस ने मृतक की पहचान 33 साल के सचिन राणा के रूप में की है और बताया कि उसकी पत्नी काव्या ने गुस्से में आकर उसे चाकू घोंप दिया और उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी.
पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए केस को सुलझाने में मदद मिली. 17 अगस्त की फुटेज में काव्या को रात 8 बजे के आसपास सीढ़ियों से उतरते हुए दिखाया गया है, जब उसका पति काम से वापस आ गया था. मकान मालिक के मुताबिक, उस दिन रात के करीब 1 बजे हमने बिल्डिंग का मेन गेट बंद कर दिया था. जब हम सो रहे थे, तब काव्या आई और हमें जगाया, उसने गेट खोलने की अपील कीक और कहा कि मेरे पति की तबीयत खराब है और उसके लिए कुछ दवाईयां लेनी है. हमने उसकी बात मान ली और वह बाहर चली गई और कुछ ही देर बाद वापस आ गई.
पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि 18 अगस्त की सुबह 4 बजे के आसपास काव्या फिर से घर से बाहर निकली. इस बार घर से निकलते हुए उसने आसपास ये भी देखने की कोशिश की कि कोई उसे देख तो नहीं रहा है. जब उसे इत्मीनान हो जाता है कि कोई नहीं देख रहा है, तो वो एक शख्स को अपने घर के अंदर बुला लेती है, जिसने अपना चेहरा कपड़े से ढका था. सीसीटीवी फुटेज में चेहरा ढके हुए शख्स को 18 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे जाते हुए देखा जा सकता है. करीब एक घंटे बाद, आरोपी काव्या एक बड़े बैग के साथ घर से निकलती दिख रही है.
19 अगस्त को मकान मालिक ने दावा किया कि काव्या दो अन्य व्यक्तियों के साथ लौटी थी. काव्या ने दावा किया कि उसके पति ने पिछले दिन उसके साथ मारपीट की थी और वह इन लोगों को इसलिए लेकर आई है कि मामला सुलझाया जा सके. हालांकि, दोनों लोग घर के अंदर नहीं गए, दोनों कुछ देर तक बाहर रहे और फिर चले गए. उधर, चूंकि काव्या ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया था, इसलिए मकान मालिक ने मामले पर चर्चा करने के लिए सचिन राणा को फोन किया, लेकिन फोन स्वीच ऑफ आया.
20 अगस्त की सुबह, एक किराएदार को अपने पड़ोस के कमरे से बदबू आई. उसने मकान मालिक को इस बारे में जानकारी दी. फिर मकान मालिक ने देखा कि सचिन राणा का घर बाहर से बंद है. मकान मालिक ने अनहोनी की आशंका के बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो कमरे के अंदर से सचिन राणा का क्षत-विक्षत शव मिला.
जांच पड़ताल में जानकारी सामने आई कि मृतक सचिन राणा जनकपुरी में होम लोन रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता था, जबकि काव्या हाउसवाइफ थी. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले दंपति ने पिछले साल अक्टूबर में लव मैरिज की थी. घटनास्थल के आसपास के अन्य किराएदारों ने कहा कि दंपति के बीच अक्सर बहस होती थी.
डीसीपी (दक्षिण पश्चिम) अंकित सिंह ने कहा कि राणा के शरीर पर चाकूओं से वार के निशान मिले हैं. उसका शरीर सूजा हुआ था और हत्या के लगभग 48 घंटे बाद उसका शव बरामद किया गया. हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. काव्या से पूछताछ जारी है. साथ ही इस मामले में शामिल काव्या के सहयोगियों के संबंध में भी पड़ताल जारी है.