Delhi Crime: दिल्ली के लाल किले के पास एक कैब ड्राइवर की हत्या कर दी गई. देर रात बदमाशों ने उसे गोलियों से भून डाला. गोली से एक भिखारी भी जख्मी हुआ है. घटना की जनाकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि एक ई-रिक्शा के कैब टकरा गई जिसके बाद जमकर बहसबाजी हुई.
दरअसल, कैब अंगूरी बाग रेड लाइट के पास एक ई-रिक्शा से टकरा गई. बहसबाजी शुरू हुई तभी एक ऑटो से दो और लड़के वहां आए. सभी कैब ड्राइवर से लड़ने लगे, तभी एक लड़के ने पिस्टल निकालकर गोली चलानी शुरू कर दी.
एक गोली कैब ड्राइवर के पेट में लगी, जबकि एक गोली पास के फुटपाथ पर सो रहे एक भिखारी के पैर में लगी. वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. घायल कैब ड्राइवर को लोकनायक अस्पताल ले जया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. मौके से पुलिस को 4 से 5 गोली के खोके मिले हैं.