'सीएम केजरीवाल सपने में आए, मुझे डांटा', 4 दिन BJP में रहने के बाद दिल्ली के पार्षद ने की AAP में वापसी

दिल्ली शाहबाद डेयरी के पार्षद राम चंदर कुछ समय के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के बाद फिर से आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं. अपने फैसले पर अफसोस जताते हुए चंदर ने इसे अपनी सबसे बड़ी गलती बताया और AAP के प्रति आजीवन प्रतिबद्धता जताई. चंदर की ओर से ये कदम 4 सितंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम के वार्ड समिति चुनावों से पहले उठाया गया है.

social media
India Daily Live

शाहबाद डेयरी से पार्षद राम चंदर भाजपा में शामिल होने के चार दिन बाद गुरुवार को आम आदमी पार्टी में वापस आ गए. चंदर 25 अगस्त को आम आदमी पार्टी के चार पार्षदों के साथ भाजपा में शामिल हुए थे. AAP में वापस आने का उनका फैसला MCD की वार्ड समिति के चुनावों से पहले आया है. 12 वार्ड समितियों के लिए चुनावों की घोषणा नगर निगम सचिव शिव प्रसाद ने की थी. ये चुनाव 4 सितंबर को होंगे.

आम आदमी पार्टी की ओर से जारी एक बयान पर चंदर ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा में शामिल होना मेरी सबसे बड़ी गलती थी... मैं जीवन भर आम आदमी पार्टी के साथ रहूंगा. वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया गया कि चंदर को कुछ दिन पहले ही भाजपा ने धोखे से पार्टी में शामिल कराया था, लेकिन गुरुवार को उनकी आम आदमी पार्टी में वापसी से भाजपा को बड़ा झटका लगा.

चंदर बोली- अपनी गलती सुधारना चाहता हूं

आम आदमी पार्टी में वापस आने के बाद चंदर ने कहा कि वे इस गलती को सुधारना चाहते हैं. वहीं, राम चंदर का आम आदमी पार्टी में वापसी का स्वागत करते हुए मनीष सिसोदिया ने 'एक्स' पर लिखा कि मैं AAP के पुराने साथी और बवाना विधानसभा के पूर्व विधायक रामचंद्र से मिला. आज वे अपने आम आदमी परिवार में वापस आ गए हैं.

चंदर बोले- केजरीवाल सपने में आए और मुझे डांटा

आम आदमी पार्टी में वापस आने वाले राम चंदर ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी का एक छोटा सा सिपाही हूं. मैंने गलत फैसला लिया था, लेकिन मैं फिर से अपने परिवार में वापस आ गया हूं.

उन्होंने कहा कि कल रात हमारे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मेरे सपने में आए और मुझे डांटा, कहा कि रामचंद्र उठो और मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संदीप पाठक और सभी नेताओं से मिलो. जाओ और इलाके में अपने कार्यकर्ताओं से मिलो और काम करो.

चंदर की AAP में वापसी पर भाजपा ने क्या कहा?

राम चंदर की आम आदमी पार्टी में वापसी पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी. भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि वे (राम चंदर) खुद आए और खुद चले गए. लेकिन आम आदमी पार्टी की ओर से दोबारा उन्हें शामिल करना AAP की हताशा को दर्शाता है. 

दिसंबर 2022 के चुनावों में, AAP ने एमसीडी चुनावों में 250 में से 134 वार्ड जीते थे. भाजपा और आप के सूत्रों ने बताया कि दोनों पार्टियों का नेतृत्व एक-दूसरे के पार्षदों के संपर्क में है और स्थायी समिति चुनाव से पहले उन्हें अपने पाले में लाने की कोशिश करेगा.