menu-icon
India Daily

गैंगस्टर से यारी पड़ी भारी, ईद की पार्टी करा मुश्किल में फंसे 3 सिपाही, अब जाएगी नौकरी!

उत्तर पूर्वी दिल्ली में पुलिसकर्मियों पर गैंगस्टर हाशिम बाबा से यारी दिखाने पर नप गए हैं. उन्होंने अपने दफ्तर के परिसर में ही उसे ईद की पार्टी दी, जिसकी जांच रिपोर्ट सामने आई तो तीनों अधिकारी नप गए. क्या है ये पूरा मामला, आइए समझते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gangster Hashim Baba
Courtesy: Social Media

गैंगस्टर और पुलिस में ही अगर यारी हो जाए तो आम जनता का न्याय के लिए पिसना तय है. दिल्ली में गैंगस्टर हाशिम बाबा और तीन पुलिसकर्मियों की दोस्ती सामने आई तो पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के कान खड़े हो गए. ये सिर्फ यारी की बात नहीं थी, गैंगस्टर के लिए इन पुलिसकर्मियों ने दफ्तर के परिसर में ही पार्टी दे दी थी. अब तीनों के खिलाफ पुलिस जांच शुरू हो गई है. डीसीपी नॉर्थ ईस्ट ने इस प्रकरण पर जांच करने के आदेश दिए हैं.

डीसीपी के आदेश के मुताबिक एक सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है. एक इंस्पेक्टर को जांच के लिए जिले की जांच यूनिट के पास भेज दिया गया है. तीनों पुलिसकर्मियों के तत्काल ट्रांसफर के आदेश जारी हो गए हैं. 10 जून को यह आदेश जारी किया गया है.

जैसे ही उनकी ट्रांसफर पोस्टिंग होगी, तत्काल डीसीपी को इन्फॉर्म करना होगा. आरोप हैं कि पुलिसकर्मियों ने गैंगस्टर हाशिम बाबा को एक केस के सिलसिले में पकड़ा था और उसे दफ्तर लेकर चले आए थे. उसके परिवारवाले और अन्य समर्थक वहीं आ पहुंचे. इसी दौरान ईद की पार्टी हो गई.  एक सीनियर अधिकारी ने 1 जून को इस पर जांच के आदेश दिए थे. अब इनकी नौकरी पर बन आई है. 

कौन है हाशिम बाबा, जिसके चलते फंसे पुलिसकर्मी

हाशिम बाबा खुद को फिल्मी विलेन मानता है. वह फिरौती, हत्या और अपहरण के संगीन आरोपों में घिरा है. साल 2014 में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. जमानत के बाद फिर वह अपराध की दुनिया में लौट गया था. 2020 में दिल्ली पुलिस ने उसे पकड़ा था. वह मंडोली जेल में बंद है और वहीं से अपना रैकेट ऑपरेट करता है.