menu-icon
India Daily

'जिसने भी भ्रष्टाचार किया है, उसे एक-एक पैसे का हिसाब देना होगा', रेखा गुप्ता ने सब बता दिया कि बतौर CM क्या होगी उनकी प्राथमिकताएं?

आज रामलीला मैदान पर बीजेपी नेत्री रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. शपथ समारोह से पहले उन्होंने मीडिया से बात की.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Delhi CM Rekha Gupta priorities Oath Ceremony
Courtesy: Social Media

आज दिल्ली को उसका नया मुख्यमंत्री मिलेगा. रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. वह, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. 20 फरवरी गुरुवार को दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान पर शपथ समारोह कार्यक्रम होगा. रेखा गुप्ता के साथ 6 अन्य विधायक भी मंत्रीपद की शपथ लेंगे. शपथ लेने से पहले मनोनित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने इस बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी क्या प्राथमिकताएं होंगी. 

रेखा गुप्ता के साथ आज  परवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह मंत्री पद की शपथ लेंगे. 

रेखा गुप्ता ने कहा, "मेरे लिए यह बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी है. मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करती हूं. मैंने तो कभी भी सोचा ही नहीं था कि मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री बनूंगी. ये किसी चमत्कार जैसा है."

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद क्या होंगी सीएम रेखा गुप्ता की प्राथमिकताएं?

गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए रेखा गुप्ता ने ने कहा, "मेरी पहली प्राथमिकता यह होगी कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो वादे किए गए हैं उन्हें पूरा करहना. और मेरा दूसरी प्राथमकिता यह होगी कि बीजेपी के सभी 48 विधायकों की टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में काम करेगी. हमने दिल्लीवासियों से जो भी वादे किए हैं उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे."

पूर्व सरकार द्वारा किए गए कार्यों और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलते हुए कहा, "जिन्होंने भी दिल्ली में भ्रष्टाचार किया है. उन लोगों को जनता के एक-एक पैसे का हिसाब देना होगा."

उन्होंने कहा, "यह एक नए अध्याय है. आज यदि मैं यानी रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री बनकर काम कर सकती है तो मुझे लगता है कि हर एक बहन के लिए रास्ते खुले हैं. उन्हें केवल दरवाजा खोलकर आगे बढ़ना होगा. यह देश उनके लिए पलके बिछाए तैयार कर रहा है."