'आप हनुमान हैं', दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने किसको दिया दिल्ली में BJP के 27 साल के वनवास को खत्म करने का क्रेडिट?
पूर्वांचल भाजपा मोर्चा के समारोह में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "लंबे संघर्ष के बाद हम इस जीत का जश्न मना पा रहे हैं. मैं पूर्वांचल के अपने भाइयों और बहनों को बधाई देती हूं. आज दिल्ली में एक नए युग की शुरुआत हुई है.
देश की राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में पूर्वांचल बीजेपी मोर्चा के समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शिरकत की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में बीजेपी की 27 साल बाद हुई जीत को ऐतिहासिक बताते हुए इसे सालों के संघर्ष का परिणाम करार दिया. रेखा गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत पार्टी के समर्पण और कड़ी मेहनत का नतीजा है.
बेशक यह संघर्ष का फल है
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "आज की जीत सालों की तपस्या, मेहनत, लगन और समर्पण का परिणाम है. बार-बार यह बात सामने आ रही है कि 27 साल बाद सरकार बनी है. भगवान राम का वनवास 14 साल में खत्म हो गया, लेकिन हमारा वनवास सालों तक चलता रहा. अब लंबे संघर्ष के बाद हम इस जीत का जश्न मना रहे हैं.
हनुमान के रूप में कार्यकर्ताओं की सराहना
इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा, "आप चाहे राम के गांव से हों या सीता के गांव से, लेकिन मैं आपको एक उपाधि देना चाहूंगी कि आप सभी हनुमान हैं. पार्टी के हनुमान बनकर जो काम आपने किया, वह आज की जीत की वजह बना है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी का संघर्ष
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व की कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा, "बीजेपी ने दिल्ली में जब भी भ्रष्टाचार देखा, हमेशा विरोध किया. इसके लिए हमें लाठियां और डंडे भी खाने पड़े।" उन्होंने अपने संघर्षों का उल्लेख करते हुए कहा, "इतने रावण थे कि यह समझ नहीं आता था कि किस रावण की भुजा उखाड़ें और किस लंका में आग लगाएं. घर-घर रावण, जन-जन लंका, इतने राम कहां से लाऊं.
दिल्ली में एक नए युग की शुरुआत हुई
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "आज दिल्ली में एक नए युग की शुरुआत हुई है. हमें पीएम मोदी के 'विकसित दिल्ली' के सपने को पूरा करना है. अभी बहुत कुछ करना बाकी है." उन्होंने कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण को जीत का श्रेय दिया और विश्वास जताया कि बीजेपी दिल्ली के विकास के लिए कड़ी मेहनत करेगी.
दिल्ली की जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताया
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताया है, और अब पार्टी की जिम्मेदारी है कि वह जनता की उम्मीदों पर खरी उतरे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इसी उत्साह और समर्पण के साथ आगे बढ़ते हुए दिल्ली के विकास में अपना योगदान दें.