पहली कैबिनेट बैठक में ही दिल्ली वालोंं को खुशखबरी! आयुष्मान योजना को मंजूरी समेत इन फैसलों पर लगी मुहर
दिल्ली की नवनिर्वाचित सरकार की पहली कैबिनेट बैठक खत्म हो गई. इस बैठक में कई बड़े फैसलों को मंंजूरी दी गई.
दिल्ली की नवनिर्वाचित सरकार की पहली कैबिनेट बैठक खत्म हो गई. इस बैठक में कई बड़े फैसलों को मंंजूरी दी गई. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने इस बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बैठक के दौरान हमने दो एजेंडों पर चर्चा की और उन्हें पास किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जल्द ही 5 लाख रुपए के टॉपअप के साथ केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को लागू किया जाएगा. इसके साथ ही विधानसभा की पहली बैठक में पिछली सरकार में पेंडिंग कैग की 14 रिपोर्टोंं पर चर्चा की जाएगी.
जल्द लागू होगी आयुष्मान भारत योजना
बैठक के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि केंद्र सरकार की लोकप्रिय और जनकल्याणकारी आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में जल्द लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि योजना को टॉपअप के साथ (5 लाख केंद्र सरकार और 5 लाख दिल्ली सरकार) लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने इस योजना का लाभ दिल्ली वालों को नहीं मिलने दिया, सीएम ने कहा कि आप सरकार ने इस योजना को रोक रखा था लेकिन अब जल्द ही दिल्लीवालों को इस योजना का लाभ मिलेगा.