India Daily

Delhi CM Oath Ceremony: रेखा गुप्ता के साथ ये 6 मंत्री भी लेंगे शपथ, यहां देखें नामों की लिस्ट

Delhi CM Oath Ceremony: आज रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. यह शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा, जिसमें प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे. दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना उन्हें शपथ दिलवाएंगे. 25,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi CM Oath Ceremony
फॉलो करें:

Delhi CM Oath Ceremony: आज दिल्ली में एक बड़ा शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है, जिसमें रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री की शपथ लेंगी. बता दें कि रेखा गुप्ता पहली बार विधायक बनीं हैं और अब दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. इस समारोह में उनके साथ छह और विधायक भी शपथ लेंगे, जिनमें प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह शामिल हैं.

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना नए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के मंत्रियों को शपथ दिलवाएंगे. रेखा गुप्ता को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था. फिर बुधवार शाम को विधायक दल की बैठक में उन्हें दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री चुना गया. 

11 दिनों का सस्पेंस हुआ खत्म: 

इस बैठक के बाद 11 दिनों के सस्पेंस के बाद बीजेपी ने 26 साल बाद दिल्ली में सत्ता में वापसी की है, जिससे अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी के 10 सालों का शासन खत्म हो गया है. रेखा गुप्ता ने 5 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बंदना कुमारी को 29,000 वोटों से हराया था. 

वी.के. सक्सेना से मुलाकात कर नई सरकार बनाने का दावा किया पेश: 

जीतने के बाद रेखा गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से मुलाकात की और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. दिल्ली के उपराज्यपाल ने उनका दावा स्वीकार करते हुए उन्हें नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. 

बता दें कि आज रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. स्थल और इसके आसपास 25,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस ने भी यातायात की सलाह जारी की है, क्योंकि इस दिन समारोह में भारी भीड़ जुटने की संभावना है.