menu-icon
India Daily

Delhi CM Candidate: बीजेपी में सीएम रेस की लिस्ट में कई नाम, डिप्टी CM बनने वाली है महिला! पूर्वाचंली को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

नतीजे आने के बाद से अभी तक ये सवाल बना हुआ है कि दिल्ली में अगला सीएम कौन बनेगा. पार्टी नेता मुख्यमंत्री चुनने के लिए हर दिन मीटिंग कर रहे हैं. बीजेपी सभी समुदाय को साधने की कोशिश करेगी. पार्टी जाट, सिख, महिला, दलित और पूर्वांचली को प्रतिनिधित्व देने पर विचार कर रही है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Delhi CM Candidate
Courtesy: Social Media

दिल्ली में लंब इंतजार के बाद सत्ता पाने के बाद भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की तैयारी में है. नतीजे आने के बाद से अभी तक ये सवाल है कि दिल्ली में अगला सीएम कौन बनेगा. पार्टी नेता मुख्यमंत्री चुनने के लिए हर दिन मीटिंग कर रहे हैं. अब जो खबरें आ रही हैं उनके अनुसार मुख्यमंत्री विधायक दल से ही कोई बनेगा. जबकि डिप्टी सीएम पद के लिए पूर्वांचली या महिला नेता को मौका मिल सकता है.

बीजेपी सभी समुदाय को साधने की कोशिश करेगी. बीजेपी जाट, सिख, महिला, दलित और पूर्वांचली को प्रतिनिधित्व देने पर विचार कर रही है. महिला विधायकों में शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, ग्रेटर कैलाश से शिखा रॉय, नजफगढ़ से नीलम पहलवान और वजीरपुर से पूनम शर्मा चुनी गई हैं. रेखा गुप्ता का नाम सबसे आगे चल रहा है. 

दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री ? 

दिल्ली को सुषमा स्वराज और शीला दिक्षित के बात कोई महिला मुख्यमंत्री मिल सकती है. महिला उपमुख्यमंत्री की दावेदारी इसलिए भी मजबूत मानी जा रही है क्योंकि इस बार दिल्ली में 43% महिलाओं ने बीजेपी को वोट दिया है. ऐसे में अगर डिप्टी सीएम बनाने पर फैसला लिया जाता है को किसी महिला को डिप्टी पद दिया जा सकता है. 

पूर्वांचली से किसका नाम सबसे आगे 

बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. दिल्ली में बिहार के लोग काफी संख्या में रहते हैं. पूर्वांचली समुदाय कई क्षेत्र में मुख्य वोट बैंक रहे हैं. इस वर्ग से कई नाम चर्चा में हैं. कपिल मिश्रा, अभय वर्मा, पंकज सिंह और चंदन चौधरी इस रेस में शामिल हैं. कपिल मिश्रा इस दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. लक्ष्मी नगर से विधायक अभय वर्मा भी मजबूत दावेदार हैं, क्योंकि उनका गहरा संबंध राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से है और वे पार्टी के पुराने नेताओं में गिने जाते हैं.

बीजेपी कब लेगी सीएम फेस पर फैसला? 

सिख और जाट समुदाय से मनजिंदर सिंह सिरसा, अरविंदर सिंह लवली तरविंदर सिंह मारवाह और प्रवेश वर्मा मुख्यमंत्री के रेस में हैं.  प्रवेश वर्मा सीएम की रेस में सबसे आगे हैं. हालांकि अभी पार्टी की तरफ कोई नाम सामने नहीं आया है. फिलहाल सिर्फ इन नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.