Delhi CM Arvind Kejriwal Big Allegation to BJP: बिहार में चल रहे राजनीतिक बवंडर के बीच अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने उनके 7 विधायकों से संपर्क किया है. उनका आरोप है कि भाजपा उनकी सरकार को गिराना चाहती है. इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने एक लंबा चौड़ा ट्वीट भी किया है. बता दें बिहार में भी बड़ा सियासी संग्राम चल रहा है. यहां नीतीश कुमार लालू यादव की पार्टी को छोड़कर एनडीए से हाथ मिला रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने कहा कि पिछले दिनों इन्होंने (BJP) हमारे दिल्ली के 7 विधायकों से संपर्क किया है और कहा है कि कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे. उसके बाद विधायकों को तोड़ेंगे. 21 विधायकों से बात हो गई है. बाकियों से भी बात चल रही है. उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे. आप भी आ जाओ. इसके लिए 25 करोड़ रुपये देंगे और भाजपा के टिकट से चुनाव लड़वाएंगे.
केजरीवाल ने ट्वीट में आगे लिखा कि हालांकि उनका दावा है, उन्होंने 21 विधायकों से संपर्क किया है, लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक उन्होंने अभी तक सिर्फ सात विधायकों से ही संपर्क किया है, जिन्होंने भाजपा के साथ जाने से इनकार कर दिया है.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है, बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराने के लिए षड्यंत्र चल रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने (भाजपा) कई षड्यंत्र किए, लेकिन कोई भी सफल नहीं हुआ. भगवान और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया. हमारे सभी विधायक मजबूती से साथ खड़े हैं. केजरीवाल ने कहा कि इस बार भी ये लोग फेल होंगे.
#WATCH | Delhi: On allegations of BJP contacting AAP leaders, Minister Atishi says, "BJP has started 'Operation Lotus 2.0', and is trying to topple the democratically elected AAP government in Delhi. 7 MLAs of the AAP have been contacted by the BJP, and have been told, that… pic.twitter.com/mkBZ2shuyo
— ANI (@ANI) January 27, 2024
कथित रूप से भाजपा द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायकों से संपर्क और खरीद-फरोख्त को लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा है कि भाजपा ने ऑपरेशन लोटस 2.0 शुरू कर दिया है. दिल्ली में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई आप सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. भाजपा ने हमारे 7 विधायकों से संपर्क किया है और बताया गया है कि जल्द ही अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसके बाद आप विधायकों में टूट हो जाएगी.
अतिशी ने कहा है कि वे हमारे 21 विधायकों के संपर्क में हैं, जिनका वे हमारे खिलाफ इस्तेमाल करना चाहते हैं. विधायकों को 25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है. ऑपरेशन लोटस उन राज्यों में सत्ता में आने के लिए भाजपा की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति है, जहां वे लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित नहीं हैं. ये राज्य महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश हैं.