IPL 2025 Salman Khan

टोंटी, पाइपलाइन, सीवेज पर खर्च किए करोड़ों रुपए, CM केजरीवाल ने 'शीशमहल' पर पानी की तरह बहाया पैसा...RTI में हुआ खुलासा 

दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक आवास में छोटे-मोटे कार्यों के लिए वर्ष 2015 से 2022 के बीच 29 करोड़ खर्च रुपए किए हैं.

Imran Khan claims

Delhi CM Arvind Kejriwal Sheesh Mahal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने आधिकारिक आवास पर कंस्‍ट्रक्‍शन कराया गया और पुराने सीएम आवास को रेनोवेट कराने के बजाय पूरी नई बिल्डिंग ही बना डाली गई. इस कार्य में पानी की तरह पैसा बहाया गया. केजरीवाल के इस नए घर में टेनिस कोर्ट और दर्जनों कारों की पार्किंग की जगह है. लाखों के पर्दे और कमोड लगाए गए हैं साथ ही करोड़ों का मार्बल लगाया गया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक आवास में छोटे-मोटे कार्यों के लिए वर्ष 2015 से 2022 के बीच 29 करोड़ खर्च रुपए किए हैं. ये खुलासा एक RTI से हुआ है. भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर सीएम केजरीवाल को निशाने पर लिया है. 

कितना खर्च किया 

एक्स (पहले ट्विटर) पर सुमित जोशी नाम के शख्स ने इस RTI की एक फोटो डाली है. RTI में प्रश्न पूछा गया था कि केजरीवाल के दिल्ली के आधिकारिक आवास पर वर्ष 2015 से लेकर वर्ष 2022 तक सिविल कामों (इलेक्ट्रिक वायरिंग, प्लंबिंग और लकड़ी के काम) पर कितना पैसा खर्च किया गया और इसका ठेका किसे दिया गया. 

उठ रहे हैं सवाल 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के रखरखाव पर ही ₹29 करोड़ खर्च किए जाने को लेकर प्रश्न खड़े हो रहे हैं. इससे पहले अप्रैल 2023 में सामने आया था कि केजरीवाल ने अपने आवास के सौन्दर्यीकरण में ₹45 करोड़ खर्च किए हैं. सौन्दर्यीकरण के लिए मार्बल वियतनाम से मंगवाया गया जबकि घर के लिए ₹8 लाख तक के परदे मंगवाए गए. 

India Daily