menu-icon
India Daily

Delhi: CM अरविंद केजरीवाल ने पत्नी के साथ किया सुंदरकांड का पाठ, भड़के ओवैसी बोले...

Arvind Kejriwal Sunderkand Paath: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोहिणी में सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए. इस बीच असदुद्दीन ओवैसी ने 'आप' को निशाने पर लिया है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
arvind kejriwal

हाइलाइट्स

  • अरविंद केजरीवाल का सुंदरकांड पाठ
  • 'आप' पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी

Arvind Kejriwal Sunderkand Paath Politics: एक तरफ जहां राम मंदिर उद्घाटन को लेकर पूरा देश राम मय नजर आ रहा है तो वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के सुंदरकांड पाठ को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए. रोहिणी के सेक्टर 11 स्थित प्राचीन श्री बालाजी मंदिर में सीएम केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ पहुंचे और सुंदरकांड का पाठ किया. 

सीएम केजरीवाल ने किया सुंदरकांड का पाठ

 

'आप' का एलान 

असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा ये हम आपको आगे बताएंगे  लेकिन उससे पहले ये जान लीजिए कि आम आदमी पार्टी ने एलान किया है कि हर महीने के पहले मंगलवार को पूरी दिल्ली में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. जिसकी शुरुआत 16 जनवरी से हो रही है‌ पार्टी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक विधायक और पार्षद हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड का आयोजन करेंगे. सुंदरकांड पाठ के साथ-साथ हनुमान चालीसा का भी पाठ किया जाएगा.

क्या बोले ओवैसी

दरअसल, आम आदमी पार्टी का यही एलान असदुद्दीन ओवैसी को पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने यह तय किया है कि हर मंगलवार को वो सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा पढ़वाएंगे. मैंने ये ट्वीट किया कि आप भाजपा से कैसे अलग हैं? भाजपा-RSS और आप में कोई अंतर नहीं है...आप नरेंद्र मोदी की राह पर चल रहे हैं..."

देश में सियासत जारी

बता दें कि, 22 जनवरी को होने जा रही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में सियासत भी जारी है. कांग्रेस और 'आप' सहित विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि बीजेपी इस मुद्दे का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है. माना जा रहा है कि हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कराने का फैसला आम आदमी पार्टी ने राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी से पिछड़ने के डर से लिया है.