Arvind Kejriwal On Nitish Kumar: बिहार की सियासत और सीएम नीतीश कुमार के यू-टर्न लेने के बाद से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इसी कड़ी में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी एंट्री हो गई है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि NDA में नीतीश कुमार की वापसी से एनडीए को ही नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि नीतीश कुमार को एनडीए में नहीं जाना चाहिए था.
नीतीश कुमार के यू-टर्न लेने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नीतीश कुमार ने गलत किया है. जनतंत्र में यह कंडक्ट सही नहीं है, लेकिन जो मेरी समझ है उसके अनुसार इससे NDA को भारी नुकसान होगा और इंडिया गठबंधन को लाभ होगा. सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि कल शायद चंडीगढ़ से इंडिया गठबंधन की पहली जीत की खबर आ जाए.
गौरतलब है कि 28 जनवरी को इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो गए थे. एनडीए में शामिल होने के साथ ही उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया और फिर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का सूत्रधार माना जाता था लेकिन उनके इस फैसले के बाद अब सवाल उठ रहा है कि इंडिया गठबंधन कितना मजबूत रह पाएगा.
इंडिया गठबंधन से नीतीश कुमार के अलग होने और बीजेपी के साथ आने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. सोमवार को किशनगंज में जयराम रमेश ने कहा ता कि नीतीश कुमार के NDA में जाने के बाद भी इंडिया गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.