Arvind Kejriwal on CAA: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएए को लेकर केंद्र सरकार पर निसाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार पाकिस्तानियों को हमारा हक दे रही है. केजरिवाल ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग अल्पसंख्यकों को हमारे देश में लाया जाएगा. उन्हें नौकरियां दी जाएंगी और उनके लिए घर बनाए जाएंगे.
केजरिवाल ने कहा कि भाजपा हमारे बच्चों को नौकरी नहीं दे सकती, लेकिन वे पाकिस्तान से आए बच्चों को नौकरी देना चाहते हैं, हमारे कई लोग बेघर हैं लेकिन भाजपा पाकिस्तान से आए लोगों को यहां बसाना चाहती है. वे पाकिस्तानियों को हमारे घरों में बसाना चाहते हैं. भारत सरकार का जो पैसा है, उसका उपयोग हमारे परिवारों और देश के विकास के लिए किया जाना चाहिए. इसका उपयोग पाकिस्तानियों को बसाने के लिए किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कई लोगों से बात हुई, सबका कहना है कि BJP ऐसा वोट बैंक की राजनीति के लिए कर रही है. BJP के जहां-जहां वोट कम हैं, बीजेपी वहां-वहां दूसरे देशों के गरीब लोगों को झुग्गियां बना कर बसाएगी जिससे इनका पक्का वोट बैंक तैयार हो जाएगा.