Delhi Chandni Chowk Fire Break Out: करीब 370 साल पहले दिल्ली का मशहूर चांदनी चौक बाजार शाहजहां ने अपनी बेटी के लिए बनवाया था. इसके बाद वो इतना फेमस हुआ की आज ये दुनिया के फेमस बाजारों में से एक है. हालांकि, धीरे-धीरे लापरवाही और अतिक्रमण के कारण अब इलाका डेंजर बन गया है. इसी का परिणाम था कि आज यहां भीषण आग लग गई. गमीनत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन करोड़ों का माल स्वाहा हो गया. आइये इस घटना को और यहां के इतिहास को जानें.
घटना की जानकारी के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. तब तक करोड़ों का माल जलकर स्वाहा हो गया था. जानकारी के अनुसार, फायर टेंडर की 30 गाड़ियां शाम 5 बजे आग बुझाने के काम में लग गई थी. कड़ी मशक्कत के बाद इसमें काबू पा लिया गया लेकिन तब तक करोड़ों का सामान जल गया था.
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि घटना चांदनी चौक के नई सड़क इलाके के मारवाड़ी कटरा की है. आग बुझाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां काम पर लगाई गईं थी. आग मारवाड़ी कटरा के 1580-81 नवंबर में लगी और धीरे-धीरे फैल गई. घटना ऐसे समय में हुई जब यहां काफी भीड़ रहती है. हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. अभी भी अधिकारियों की टीम मौके पर है. फिलहाल इलाके में धुएं का गुबार फैला हुआ है.
#WATCH | Delhi: Fire broke out at Marwadi Katra of Chandni Chowk. 30 fire deployed at the spot. Firefighting operation underway. pic.twitter.com/yP4QGxovs5
— ANI (@ANI) June 13, 2024
चांदनी चौक पहले शाहजहानाबाद के नाम से जाना जाता था. यहां लोग खरीदारी के लिए आते थे. इतिहासकार बताते हैं कि शाहजहां की बेटी जहांआरा के खरीदारी के शौक को पूरा करने के लिए इस बाजार को बनवा दिया. चौकोर डिजाइन वाले बाजार का निर्माण सऩ़ 1650 में शुरू हुआ था. इसके बीच में कुछ जगह थी जहां यमुना नदी का पानी आता था.बाद में चांदी के काम और यमुना नदी में चांद की रोशनी से इलाके के जगमग होने के कारण इसका नाम चांदनी चौक पड़ गया.
चांदनी चौक दिल्ली के सबसे फेमस बाजार में से एक है. इसके चर्चे दुनियाभर में होते रहते हैं. इसके ठीक सामने लाला किया है और नजदीक में जामा मस्जिद है. इसी बाजार में गुरुद्वारा और जैन मंदिर के साथ अन्य मंदिर भी हैं जिस कारण यहां हर धर्म और वर्ग के लोग पहुंचते हैं. पुराना बाजार होने के कारण यहां गलियां काफी संकरी हैं. ये फुटकर के साथ थोक बाजार के लिए फेमस है. यहां खाने के लिए एक से एक व्यंजन भी मिल जाते हैं.