दिल्ली के रामलीला मैदान में हुए विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह के कुछ घंटों बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली नई सरकार के मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा गुरुवार शाम को किया गया. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खुद को कुछ महत्वपूर्ण विभागों का जिम्मा लिया है, जिसमें सामान्य प्रशासन, सेवा, वित्त, राजस्व, महिला और बाल विकास जैसे अहम विभाग शामिल हैं. इसके अलावा, दिल्ली सरकार में मंत्रियों को विभिन्न विभागों का जिम्मा सौंपा गया है.
Also Read
Delhi CM Rekha Gupta to take care of Finance, Planning, General Administration, Women and Child Development, Services, Revenue, Land & Building, Information & Public Relations, Vigilance and Administrative Reforms departments pic.twitter.com/TXVquKAZQ3
— ANI (@ANI) February 20, 2025
किसे किस विभाग की जिम्मेदारी मिली
रेखा गुप्ता (मुख्यमंत्री) – वित्त, योजना, सामान्य प्रशासन विभाग (GAD), महिला और बाल विकास (WCD), सेवाएं, राजस्व, भूमि और भवन, सूचना एवं जनसंपर्क (I&PR), सतर्कता, आरटीआई और वह कोई अन्य विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं किया गया हो.
प्रवेश वर्मा – लोक निर्माण विभाग (PWD), विधान सभा मामले, जल, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और गुरुद्वारा चुनाव.
आशीष सूद – गृह विभाग, बिजली, शहरी विकास, शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा.
मंजींदर सिंह सिरसा – खाद्य और आपूर्ति, वन एवं पर्यावरण, उद्योग.
रविंदर सिंह – सामाजिक कल्याण, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण, सहकारिता, चुनाव.
कपिल मिश्रा – विधि और न्याय, श्रम विभाग, रोजगार विभाग, विकास, कला एवं संस्कृति, भाषा विभाग, पर्यटन विभाग.
पंकज कुमार सिंह – स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी (IT).