पहले किया पीछा, फिर निकाल ली रिवाल्वर; दिल्ली में बंदूक की नोंक पर व्यापारी से 80 लाख लूट ले गए बदमाश, देखें वीडियो

दिल्ली के लाहौरी गेट से एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई हैं. यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी से बंदूक की नोक पर 80 लाख रुपये लूट लिए. ये पूरी घटना चांदनी चौक स्थित हवेली हैदर कुली इलाके में हुई है.

x

Delhi 80 lakh loot incident: दिल्ली के लाहौरी गेट से एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई हैं. यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी से बंदूक की नोक पर 80 लाख रुपये लूट लिए. ये पूरी घटना चांदनी चौक स्थित हवेली हैदर कुली इलाके में हुई है. इस खौफनाक वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है. 

सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना में व्यापारी, बदमाशों से भोड़ने का प्रयास करता हुआ दिखी दे रहा है. लेकिन जब उसे अंदाजा हुआ कि ऐसा करने से कोई फायदा नहीं तो फिर वो पीछे हैट गया. इस दौरान बदमाश वहां से फरारर हो गया. 

बदमाश ने व्यापारी का पीछा कर दिया वारदात को अंजाम

सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक व्यापारी कंधे पर बैग टांगे हुए सड़क पर जा रहा है. तभी पीछे से एक बदमाश आता है. जो काफी दूर से उसका पीछा कर रहा था. कुछ दूर चलने के बाद बदमाश अपनी कमर से पिस्तौल निकालता है और व्यापारी को रोककर बंदूक दिखाकर धमकाने लगता है. 

इस दौरान व्यापारी ने खुद को और बैग को बचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाश ने जबरदस्ती बैग छीन लिया. इस दौरान दोनों के बीच छीना-झपटी भी हुई, लेकिन अंत में बदमाश हथियार की धमकी देकर बैग लेकर फरार हो गया. व्यापारी के मुताबिक बैग में करीब 80 लाख रुपये नकद थे. 

व्यापारी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

वारदात के बाद पीड़ित व्यापारी ने तुरंत लाहौरी गेट थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. पूरी घटना पर पुलिस ने कहा, 'हमें घटना की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बदमाश की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. "