Delhi 80 lakh loot incident: दिल्ली के लाहौरी गेट से एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई हैं. यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी से बंदूक की नोक पर 80 लाख रुपये लूट लिए. ये पूरी घटना चांदनी चौक स्थित हवेली हैदर कुली इलाके में हुई है. इस खौफनाक वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है.
सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना में व्यापारी, बदमाशों से भोड़ने का प्रयास करता हुआ दिखी दे रहा है. लेकिन जब उसे अंदाजा हुआ कि ऐसा करने से कोई फायदा नहीं तो फिर वो पीछे हैट गया. इस दौरान बदमाश वहां से फरारर हो गया.
पुरानी दिल्ली में एक मशहूर इलाक़ा है, जिसे #हवेली_हैदर_कुली के नाम से जाना जाता है।
— SUBODH JAIN (@PressSubodhJain) March 18, 2025
बताया जाता है यह इलाक़ा #लाहौरी_गेट थाना क्षेत्र में आता है और इसके आसपास हवाला के ज़रिए करोड़ों का लेन-देन करने वाले आगंडियो का बेख़ौफ़ कारोबार चलता है!
अब पुलिस की मर्जी के बिना तो कारोबार… pic.twitter.com/okkQlSxpnU
बदमाश ने व्यापारी का पीछा कर दिया वारदात को अंजाम
सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक व्यापारी कंधे पर बैग टांगे हुए सड़क पर जा रहा है. तभी पीछे से एक बदमाश आता है. जो काफी दूर से उसका पीछा कर रहा था. कुछ दूर चलने के बाद बदमाश अपनी कमर से पिस्तौल निकालता है और व्यापारी को रोककर बंदूक दिखाकर धमकाने लगता है.
इस दौरान व्यापारी ने खुद को और बैग को बचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाश ने जबरदस्ती बैग छीन लिया. इस दौरान दोनों के बीच छीना-झपटी भी हुई, लेकिन अंत में बदमाश हथियार की धमकी देकर बैग लेकर फरार हो गया. व्यापारी के मुताबिक बैग में करीब 80 लाख रुपये नकद थे.
व्यापारी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
वारदात के बाद पीड़ित व्यापारी ने तुरंत लाहौरी गेट थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. पूरी घटना पर पुलिस ने कहा, 'हमें घटना की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बदमाश की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. "