दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में आज सुबह ही बुलडोजर पहुंचने से हड़कंप मच गया. दिल्ली विकास प्राधिकरण ने आज सुबह से ही अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें डीडीए की ओर से गुरुवार देर शाम नोटिस मिला और शनिवार की सुबह ही बुलडोजर पहुंच गया. मजनू का टीला इलाके में सैकड़ों घरों पर खतरा मंडरा रहा है क्योंकि इन्हीं को गिराने के लिए नोटिस जारी किया गया है.
मौके पर पहुंची इंडिया डेली लाइव की रिपोर्टर आयुषी मिश्रा ने मौके पर देखा कि कई पार्टियों के नेता भी वहां पहुंचे थे और पुलिस ने बैरिकेडिंग भी लगा रखी थी. बताया गया है कि यह कॉलोनी 80 साल से यहां बसी हुई है और अब इसे तोड़ा जाना है. इसी कॉलोनी के निवासी संजय ने बताया कि उनका परिवार 70 साल से यहां रह रहे हैं और अब घर तोड़ रहे हैं. हमारा सामान अंदर पड़ा हुआ है, उसे निकालने की मोहलत भी नहीं मिली.
लोगों को दिए गए नोटिस में कहा गया है कि 12 जुलाई तक इलाका खाली करें दे वरना 13 जुलाई या उसके बाद अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाएगा. कहा जा रहा है कि इसमें सबसे ज्यादा घर उन लोगों के हैं जो पाकिस्तान से आए हिंदू हैं और लंबे समय से यहीं रह रहे हैं.