menu-icon
India Daily

'दिल्ली सरकार ने माना कि उन्होंने बजट के लिए कोई विश्लेषण नहीं किया', पूर्व CM आतिशी का रेखा सरकार पर निशाना

Delhi Budget: महिला सुरक्षा के लिए, दिल्ली में 50,000 से अधिक कैमरे लगाने की योजना बनाई गई है और सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए 3,843 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है. इसके अलावा, झुग्गी-झोपड़ी और स्लम क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के लिए 696 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Delhi Budget Ex CM Atishi says Delhi govt admitted that they have not done analysis to make Budget
Courtesy: Social Media

Delhi Budget:  दिल्ली की विपक्षी नेता आतिशी ने मंगलवार को दिल्ली सरकार के बजट को लेकर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार ने यह खुद स्वीकार किया है कि बजट बनाने के लिए उन्होंने किसी तरह का विश्लेषण नहीं किया है. पूर्व सीएम आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "क्या यह सही है कि दिल्ली सरकार यह मान रही है कि बजट बनाने से पहले दिल्ली की वित्तीय स्थिति का कोई आकलन नहीं किया गया? यह तो खुद सरकार स्वीकार कर रही है कि उन्होंने इस बजट के लिए कोई विश्लेषण नहीं किया है."

आतिशी ने यह भी कहा कि यह स्थिति हैरान करने वाली है क्योंकि आम तौर पर बजट से पहले आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश किया जाता है, जो बजट बनाने में मदद करता है. लेकिन इस बार दिल्ली सरकार ने ऐसा कोई सर्वेक्षण नहीं किया. आतिशी ने कहा, "यह अजीब है कि बिना किसी आर्थिक सर्वेक्षण के बजट पेश किया गया. अब तक हमने कभी भी किसी सरकार को बिना आर्थिक सर्वेक्षण के बजट बनाते हुए नहीं देखा."

दिल्ली सरकार ने जारी किया 1 लाख करोड़ रुपये का बजट

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को 2025-26 के बजट को विधानसभा में पेश किया. उन्होंने बताया कि इस साल दिल्ली का बजट 1 लाख करोड़ रुपये का है. मुख्यमंत्री गुप्ता ने इसे "ऐतिहासिक" बताते हुए कहा कि यह बजट एक "परिवर्तन" का प्रतीक है, जो खराब आर्थिक स्थिति से दिल्ली को विकास की ओर ले जाएगा.

मुख्यमंत्री गुप्ता ने विधानसभा में कहा, "यह सिर्फ एक सामान्य बजट नहीं है. दिल्ली और पूरा देश इसे देख रहे हैं और इससे उन्हें बहुत उम्मीदें हैं. यह बजट बदलाव का है, एक बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था से एक विकसित दिल्ली की ओर."

मुख्यमंत्री गुप्ता ने बजट में विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए धन आवंटित किया. महिला समृद्धि योजना के लिए 5,100 करोड़ रुपये और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 1,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया. इसके अलावा, आयुष्मान योजना के तहत दिल्ली के लोगों को 5 लाख रुपये का टॉप-अप देने का भी ऐलान किया गया, जिसके लिए 2,144 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.