दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शानदार जीत के बाद, यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि राजधानी दिल्ली में अगला मुख्यमंत्री महिला हो सकता है. इधर, बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की, जिसके साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) का एक दशक पुराना शासन समाप्त हुआ है. हालांकि, मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इस बारे में चर्चाएँ चल रही हैं.
महिला विधायक हो सकती हैं अगली मुख्यमंत्री!
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अगले मुख्यमंत्री का चयन नए चुने गए विधायकों में से किया जाएगा. BJP में एक महिला विधायक को मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने की संभावना है. इसके अलावा, पार्टी एक ऐसे उपमुख्यमंत्री को भी नियुक्त करने पर विचार कर रही है, जो किसी कम प्रतिनिधित्व वाले वर्ग से हो. इसके साथ ही, नए मंत्रिमंडल में महिलाओं और दलितों का मजबूत प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
BJP की चार महिला विधायकों ने जीती बड़ी जीत
BJP की विजयी उम्मीदवारों में चार महिला विधायकों ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. रेणुका गुप्ता ने शालीमार बाग सीट पर 68,200 वोटों के साथ AAP की बंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया है.
शिखा रॉय ने ग्रेटर कैलाश सीट पर 49,594 वोटों के साथ AAP के बड़े नेता सौरभ भारद्वाज को 3,188 वोटों से हराया. जबकि, पूनम शर्मा ने वजीरपुर सीट पर 54,721 वोटों के साथ AAP के राजेश गुप्ता को 11,425 वोटों से हराया. वहीं, नीला पहलवान ने नजफगढ़ सीट पर 1,01,708 वोटों के साथ AAP के तरुण कुमार को 29,009 वोटों से हराया है.
परवेश वर्मा की जीत और AAP का अंत
BJP की जीत को और मजबूती मिली जब परवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराया. केजरीवाल ने 2013 से इस सीट पर कब्जा किया हुआ था, लेकिन वर्मा की जीत ने दिल्ली में AAP के प्रभुत्व का प्रतीकात्मक अंत कर दिया.
BJP का 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता में लौटना
यह चुनाव BJP के लिए दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में लौटने का प्रतीक बना. इसी जीत ने मुख्यमंत्री पद के चयन को लेकर अटकलों को तेज कर दिया है.