menu-icon
India Daily

बस की सीट पर गलती से गिर गया खाना तो ड्राइवर ने प्राइवेट पार्ट पर किया रॉड से हमला; उतारा मौत के घाट

दिल्ली के बवाना में एक व्यक्ति की बस में खाना गिरने पर तीन लोगों ने मिलकर हत्या कर दी. मृतक, मनोज, घर के लिए खाना ले जा रहा था. मामूली बात पर झगड़ा हुआ और आरोपियों ने उसे पीटकर, फिर लोहे की रॉड से मारकर जान ले ली. शव को फ्लाईओवर के पास फेंक दिया गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, अन्य की तलाश जारी है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi Crime News
Courtesy: Pinterest

Delhi Crime News: दिल्ली के बवाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक बस में मामूली बात पर तीन लोगों ने मिलकर एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी. दरअसल, मृतक अपने घर खाना के सामान ले जा रहा था. गलती से बस में थोड़ा खाना गिर जाता है. इसे लेकर स ड्राइवर और उसके दो साथियों ने शख्स को बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया था. इसके बाद आरोपी ने लोहे की रॉड से मारकर उसकी जान ले ली. इस मामले के बारे में पता न चले तो शव को फ्लाईओवर के पास फेंक दिया. 

मृतक का नाम मनोज बताया जा रहा है. वह अपने परिवार के साथ नरेला में रहता था. वह शादियों में खाना बनाने का काम करता था. पीसीआर की मदद से पुलिस को 2 फरवरी के दिन इस घटना की खबर मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. 

अंदरूनी अंगों पर गंभीर चोट

पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि मनोज के अंदरूनी अंगों पर गंभीर चोटें थी. इसके प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया है. पुलिस के जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि मनोज और उसका साथी दिनेश, शादी समारोह में खाना बनाने का काम करते थे. वह 1 फरवरी को सुल्तानपुर डबास में शादी के लिए खाना बनाने गए थे. काम खत्म करने के बाद वह सामान पैक करके आरटीवी बस में सवार हो गए.

बेरहमी से पीटा

इसके बाद गलती से मनोज से थोड़ा खाना सीट और फर्श पर गिर गया. इसके चलके बस ड्राइवर और उसके दोस्तों के साथ मनोज की बहस हो गई. जैसे ही बवाना चौक पर बस पहुंची तो मनोज के दोस्त को नीचे उतार दिया लेकिन उसे जबरदस्ती रोक लिया. ड्राइवर आशीष उर्फ आशु और उसके साथियों ने मनोज को बहुत पीटा और गाली भी दी. इस मामले को लेकर एक आरोपी सुशांत शर्मा उर्फ चुटकुली (24) को कराला इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बाकी दो आरोपियों तलाश जारी है. 

जांच-पड़ताल जारी 

डीसीपी (आउटर नॉर्थ) निधिन विल्सन ने बताया कि बाकी दो आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों के भागने के रास्ते का पता लगाया जा सके. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है ताकि बाकी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों के भागने के रास्ते का पता लगाया जा सके.