Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा सत्र आज से शुरू हो गया. सत्र के पहले दिन विधायक दलों ने शपथ ली. हालांकि पहले ही दिन विधानसभा में विपक्षी पार्टी AAP के विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया. LOP आतिशी ने आरोप लगाया है कि मुख्मयंत्री कार्यालय से डॉ. बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गई है.
आप विधायकों ने दिल्ली विधानसभा में प्रदर्शन करते हुए पुरजोर विरोध जताया है. वहीं विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने विपक्षी पार्टियों द्वारा किए गए इस विरोध प्रदर्शन पर तंज कसा है.
विपक्षी पार्टियों द्वारा किए जा रहे हंगामा को लेकर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह केवल शिष्टाचार संबोधन था. जिसमें इस तरीके से राजनीति करना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें आज के दिन इसे राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहिए था. साथ ही विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि सदन सुचारू रूप से चले. आम आदमी पार्टी पहले ही दि सदन को बाधित करने के इरादे से आई पहुंची है. उन्हें सदन की गरिमा बनाए रखना चाहिए. हंगामे की बीच सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया.
#WATCH | AAP MLAs protest inside Delhi Assembly. LoP Atishi alleged that pictures of Dr BR Ambedkar and Bhagat Singh have been removed from CM's office
— ANI (@ANI) February 24, 2025
Speaker Vijender Gupta says, "It was a courtesy address. You should not have made it a political platform. The opposition does… pic.twitter.com/yaPbP5gBeG
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले रविवार की शाम को आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पूर्व मुख्यमंंत्री आतिशी को विपक्ष के नेता यानी LOP के रूप में चुना है. जिसके बाद अब आतिशी दिल्ली की सत्ता संभालने के बाद मजबूत विपक्ष के रूप में दिखने वाली हैं. हालांकि सत्र के पहले दिन हंगामा करने पर लोगों ने उनके नेतृत्व पर सवाल उठाया है.