menu-icon
India Daily

Delhi Assembly Session के पहले दिन हुआ जोरदार हंगामा, LOP आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा सत्र के शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. आज पहले दिन में ही विपक्ष की नेता आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Delhi Assembly Session
Courtesy: Social Media

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा सत्र आज से शुरू हो गया. सत्र के पहले दिन विधायक दलों ने शपथ ली. हालांकि पहले ही दिन विधानसभा में विपक्षी पार्टी AAP के विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया. LOP आतिशी ने आरोप लगाया है कि मुख्मयंत्री कार्यालय से  डॉ. बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गई है. 

आप विधायकों ने दिल्ली विधानसभा में प्रदर्शन करते हुए पुरजोर विरोध जताया है. वहीं विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने विपक्षी पार्टियों द्वारा किए गए इस विरोध प्रदर्शन पर तंज कसा है. 

शिष्टाचार संबोधन में हंगामा करना गलत

विपक्षी पार्टियों द्वारा किए जा रहे हंगामा को लेकर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह केवल शिष्टाचार संबोधन था. जिसमें इस तरीके से राजनीति करना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें आज के दिन इसे राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहिए था. साथ ही विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि सदन सुचारू रूप से चले. आम आदमी पार्टी पहले ही दि सदन को बाधित करने के इरादे से आई पहुंची है. उन्हें सदन की गरिमा बनाए रखना चाहिए. हंगामे की बीच सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया. 

सत्ता संभालने के बाद अब मजबूत विपक्ष की भूमिका

विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले रविवार की शाम को आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पूर्व मुख्यमंंत्री आतिशी को विपक्ष के नेता यानी LOP के रूप में चुना है. जिसके बाद अब आतिशी दिल्ली की सत्ता संभालने के बाद मजबूत विपक्ष के रूप में दिखने वाली हैं. हालांकि सत्र के पहले दिन हंगामा करने पर लोगों ने उनके नेतृत्व पर सवाल उठाया है.