menu-icon
India Daily

मात्र एक वीडियो और यू-ट्यूब पर 50 हजार सब्सक्राइबर्स, दिल्ली में हारे AAP के 'बेरोजगार नेता' की हुई बल्ले-बल्ले

सौरभ भारद्वाज ने चुनावी परिणाम के बाद यू-ट्यूब चैनल शुरू करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा, "आज यह कहा जा सकता है कि हम जैसे नेता अब बेरोजगार हो गए हैं." 58 सेकेंड की अपनी पहली वीडियो में भारद्वाज ने यह स्पष्ट किया कि चुनाव परिणाम ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है. उनका चैनल "बेरोजगार नेता" अब राजनीति से बाहर निकलकर एक नए मंच पर अपनी बात रखेगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
saurabh Bhardwaj

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में हार के बाद, आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व मंत्री और विधायक सौरभ भारद्वाज ने अब खुद को एक नए क्षेत्र में आजमाया है. उन्होंने अपनी हार को एक नई शुरुआत के रूप में देखा और यू-ट्यूब चैनल "बेरोजगार नेता" के जरिए लोगों से जुड़ने का फैसला किया.

"बेरोजगार नेता" सौरभ भारद्वाज का यूट्यूब चैनल
सौरभ भारद्वाज ने चुनावी परिणाम के बाद यू-ट्यूब चैनल शुरू करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा, "आज यह कहा जा सकता है कि हम जैसे नेता अब बेरोजगार हो गए हैं." 58 सेकेंड की अपनी पहली वीडियो में भारद्वाज ने यह स्पष्ट किया कि चुनाव परिणाम ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है. उनका चैनल "बेरोजगार नेता" अब राजनीति से बाहर निकलकर एक नए मंच पर अपनी बात रखेगा.

हार के बाद राजनीति से दूर, अब यू-ट्यूबर
सौरभ भारद्वाज, जो तीन बार ग्रेटर कैलाश से विधायक चुने गए थे, ने कहा कि वह अब यू-ट्यूब पर रोजाना एक नया विषय लेकर आएंगे. उन्होंने X पर यह भी जानकारी दी कि उनका यू-ट्यूब चैनल जुलाई 2010 से सक्रिय है और अब वह इस चैनल के माध्यम से अपनी नई यात्रा शुरू करेंगे. भारद्वाज का यह कदम न केवल उनके लिए एक नया करियर था, बल्कि यह उनके लिए एक नया प्लेटफॉर्म भी था, जहाँ वे अपने विचार और सुझाव लोगों से साझा कर सकेंगे.

चैनल की सफलता की शुरुआत
सौरभ भारद्वाज के चैनल "बेरोजगार नेता" ने एक वीडियो के साथ ही करीब 50000 सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं. यह चैनल अब राजनीति और समाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म बन गया है. भारद्वाज का यह नया कदम यह दर्शाता है कि वह अपनी हार को सकारात्मक रूप में लेते हुए, उसे एक नई दिशा में बदलने का प्रयास कर रहे हैं.

AAP की बड़ी हार
2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में, न केवल सौरभ भारद्वाज, बल्कि पार्टी के अन्य प्रमुख नेता जैसे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और सोमनाथ भारती भी अपनी सीट हार गए. भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की और दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. हालांकि, AAP को केवल 22 सीटें मिलीं, जबकि 2020 और 2015 के चुनावों में यह पार्टी 62 और 67 सीटों के साथ सत्ता में थी.