दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है. उनकी परंपरागत सीट पटपड़गंज से अवध ओझा को टिकट दिया गया है.
यूपीएससी कोचिंग कराने वाले अवध ओझा ने हाल ही में आप आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से टिकट दिया गया है. वो यहां से पहली बार चुनाव लड़ेंगे. पटपड़गंज से सिसोदिया साल 2013 से लगातार विधायक हैं. लेकिन पार्टी ने इस बार उनकी सीट बदल दी है. पिछली बार उनकी जीत का मार्जिन कम हो गया था.
Phir Layenge Kejriwal🔥
— AAP (@AamAadmiParty) December 9, 2024
Second List of candidates for Delhi Assembly Elections 2025 is here!
All the best to all the candidates ✌️🏻 pic.twitter.com/g0pymzlIaG
आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट हैरान करने वाली
आम आदमी पार्टी ने राखी बिड़लान की भी सीट बदली है. दिल्ली विधानसभा में उपाध्यक्ष राखी बिड़लान साल 2013 से दिल्ली की मंगोलपुरी सीट से लगातार 3 बार चुनाव जीत चुकी हैं. इस बार राखी बिड़लान को मंगोलपुरी की जगह मादीपुर से विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है. मादीपुर के मौजूदा आम आदमी पार्टी विधायक गिरीश सोनी का टिकट काटा गया है.
आप ने दूसरी लिस्ट में 13 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की जो दूसरी सूची जारी की है. उसमें से 13 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं. पार्टी ने दो मौजूदा विधायकों के बेटों को भी टिकट दिया है. चांदनी चौक सीट से इस बार आप के मौजूदा विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी के बेटे और मौजूदा पार्षद पुनर दीप सिंह साहनी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
युवा मुस्लिम नेता को मिला टिकट
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से अपने युवा नेता आदिल अहमद खान को मुस्तफाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया है. यहां से पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक हाजी यूनुस का टिकट काटा दिया है.
पिछले महीने जारी की थी पहली लिस्ट
आम आदमी पार्टी की बात करें तो दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पिछले महीने ही पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. आज दूसरी लिस्ट में 20 नाम है. दिल्ली की 70 सीटों में से अरविंद केजरीवाल की पार्टी 31 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. अब उसे 39 सीटों पर और नाम तय करने हैं.