Car Accident Video: दिल्ली में विधानसभा चुनावों के बीच एक बड़ी घटना घटी, जब मुंडका विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना के मामा रामवीर शौकीन के कार्यालय में तेज रफ्तार कार घुस गई. इस हादसे में रामवीर शौकीन घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी है और मामले की जांच जारी है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए फुटेज के मुताबिक, कार सवार ने एक बाइक को बचाने के लिए अपनी दिशा बदल दी, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर शौकीन के कार्यालय में घुस गई. यह हादसा मुंडका इलाके में हुआ और काफी तेज गति से कार की टक्कर ने शौकीन को गंभीर रूप से घायल कर दिया. शौकीन का पैर फ्रैक्चर हो गया है और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
#भयंकर एक्सीडेंट..#दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच निर्दलीय प्रत्याशी का हुआ एक्सीडेंट..#कार्यालय में घुस गई कार..#मुंडका सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है रामवीर शौकीन.. प्रत्याशी को आई गंभीर छोट..#CarAccident #Mundka #ViralVideo pic.twitter.com/vbCcjw8l3g
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) February 1, 2025
रामवीर शौकीन ने आरोप लगाया है कि यह हादसा विपक्षी दलों द्वारा उनकी हत्या की साजिश का हिस्सा हो सकता है. वहीं पुलिस का कहना है कि कार चालक विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश कर रहा था, जिससे हादसा हुआ. मामले की गहन जांच की जा रही है.
मुंडका दिल्ली के महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है, जहां आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जबरदस्त राजनीतिक संघर्ष है. 2020 के विधानसभा चुनाव में AAP के धर्मपाल लाकरा ने बीजेपी के आजाद सिंह को हराकर सीट जीती थी. वहीं, 2015 में सुखवीर सिंह ने यह सीट जीती थी.
रामवीर शौकीन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 2015 में उनके एक भूखंड से AK-47 बरामद होने के बाद मकोका (MCOCA) के तहत मामला दर्ज किया गया था. वे 2018 में पुलिस हिरासत से भाग गए थे और 2020 में फिर से गिरफ्तार कर लिए गए थे.