menu-icon
India Daily

25 साल तक कांग्रेस, 'आप-दा' को देखा, एक बार 'कमल' को देख लीजिए, दिल्ली में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्लीवासी आज भी पीने के पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उनकी समस्याएं जस की तस हैं. 'यह वक्त है कि दिल्लीवासियों के वोट की ताकत इस बदलाव को लाए.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Delhi Assembly Election PM Modi
Courtesy: x

Delhi Assembly Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जनवरी को दिल्ली के करतार नगर में एक जनसभा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर आरोप लगाया कि उन्होंने पिछले 25 वर्षों में दिल्लीवासियों की दो पीढ़ियों को 'बर्बाद' कर दिया है. उन्होंने दिल्ली के मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) को एक बार राष्ट्रीय राजधानी की सेवा करने का अवसर देने का आग्रह किया. 

मोदी ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और इसे एक विकसित और आदर्श शहर बनाना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा, 'यह 21वीं सदी है और इसके 25 साल बीत चुके हैं. कांग्रेस और आप दोनों ने मिलकर दिल्ली की समस्याओं को हल करने का कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. इन 25 वर्षों में दिल्ली में वही पुराने मुद्दे जस के तस बने रहे हैं—जाम, गंदगी, टूटी सड़कों, जलभराव और प्रदूषण.' 

प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्लीवासी आज भी पीने के पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उनकी समस्याएं जस की तस हैं. 'यह वक्त है कि दिल्लीवासियों के वोट की ताकत इस बदलाव को लाए, और मैं वादा करता हूं कि दिल्ली को इन समस्याओं से बाहर निकाला जाएगा'

एक बार बीजेपी को अवसर देने की अपील

मोदी ने आगे बताया कि उन्हें दिल्ली में 11 साल से लंबित कार्यों को पूरा करने के साथ-साथ भविष्य के लिए भी योजनाएं बनानी हैं. उन्होंने दिल्लीवासियों से कहा, 'आपने पिछले 25 वर्षों में कांग्रेस और आप-दा की सरकारें देखी हैं. अब एक बार भाजपा को सेवा करने का अवसर दीजिए.'

'मोदी गारंटी पूरा होने की गारंटी'

प्रधानमंत्री ने यह भी दावा किया कि यदि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी तो सभी वादों को समय सीमा में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'यह मोदी की गारंटी है - मोदी की गारंटी मतलब, गारंटी पूरा होने की गारंटी.'

मोदी ने दिल्लीवासियों से अपील की कि वे भाजपा को वोट देकर एक ऐसी सरकार चुनें, जो गरीबों के लिए घर बनाए, दिल्ली को आधुनिक बनाए, और हर घर में जल पहुँचाए. उन्होंने दिल्ली में टैंकर माफिया से मुक्ति की बात भी की, और कहा कि भाजपा के नेतृत्व में ये सभी मुद्दे हल होंगे.