menu-icon
India Daily

Delhi Election Voting: आपको भी नहीं मिली Voter Slip? घर बैठे मिनटों में ऐसे निकालें, आसानी से हो जाएगा आपका काम

आज 5 फरवरी को अगर आप भी वोट डालने जा रहे हैं और अभी तक आपकी वोटिंग स्लिप नहीं आई है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. ऐसे में अब आप घर बैठे ही अपनी वोटिंग स्लिप (Voter Slip) डाउनलोड कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Delhi Election Voting
Courtesy: Social Media

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज 5 फरवरी को वोटिंग है, और अगर आप भी वोट डालने जा रहे हैं और अभी तक आपकी वोटिंग स्लिप नहीं आई है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. ऐसे में अब आप घर बैठे ही अपनी वोटिंग स्लिप (Voter Slip) डाउनलोड कर सकते हैं. यह प्रोसेस बेहद आसान और तेज है, जिससे आपका काफी समय बच सकता है. इस पूरे प्रोसेस को आप 10 सेकंड से भी कम समय में पूरा कर सकते हैं. ऐसे डाउनलोड करें अपनी वोटर स्लिप निकाल सकते हैं:

SMS के जरिए वोटर स्लिप निकालें

  • सबसे पहले अपने फोन के मैसेज सेक्शन में जाएं.
  • ECI (आपका वोटर आईडी नंबर) टाइप करें.
  • इसे 1950 पर सेंड कर दें.
  • इसके बाद आपको चुनाव आयोग की तरफ से धन्यवाद का मैसेज मिलेगा.
  • 10 सेकंड के भीतर आपकी वोटर स्लिप भेज दी जाएगी.

Voter Helpline App के जरिए वोटर स्लिप निकालें

  • Voter Helpline ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करें.
  • ऐप में अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड से रजिस्टर करें. अगर पहले से अकाउंट है तो लॉगिन करें.
  • 'Search Your Name in Electoral Roll' ऑप्शन पर जाएं और अपना नाम सर्च करें.
  • चार ऑप्शन में से किसी एक का चयन करें:
  1. EPIC No.
  2. Bar/QR Code
  3. Mobile Number
  4. Name
  • जरूरी जानकारी भरें और सर्च पर क्लिक करें.
  • सभी डिटेल्स आपके सामने आ जाएंगी. फिर डाउनलोड आइकन पर क्लिक करके वोटर स्लिप डाउनलोड करें.

वोटर स्लिप में आपकी उम्र, जेंडर, नाम, असेंबली कांस्टीट्यूेंसी और पोलिंग स्टेशन की लोकेशन जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होती है. इस स्लिप के बिना आप वोट नहीं डाल सकते हैं, इसलिए यह सुनिश्चित करें कि आप इसे डाउनलोड कर लें. अब, आप बिना किसी परेशानी के अपनी वोटर स्लिप घर से निकाल सकते हैं और वोटिंग के लिए जल्दी से तैयार हो सकते हैं!