Delhi Assembly Elections Result: बीजेपी या आप, दिल्ली के मुसलमानों ने किसे वोट किया? जानें मुस्लिम बहुल सीटों का हाल
ताजा रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है. वहीं आम आदमी पार्टी बुरी तरह से इन चुनावों में हारती हुई दिखाई दे रही है. अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के शीर्ष स्तर के ज्यादातर नेता अपनी सीट बचाने में नाकामयाब दिखाई दे रहे हैं.
Delhi Assembly Elections Result: दिल्ली विधानसभा के चुनावी नतीजों में अब केवल औपचारिकताएं ही शेष रह गई हैं. अभी दिल्ली की किसी भी सीट पर हार-जीत तय नहीं हुई है लेकिन जो रुझान चल रहे हैं, उनका बदलना अब लगभग नामुमकिन है.
ताजा रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है. वहीं आम आदमी पार्टी बुरी तरह से इन चुनावों में हारती हुई दिखाई दे रही है. अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के शीर्ष स्तर के ज्यादातर नेता अपनी सीट बचाने में नाकामयाब दिखाई दे रहे हैं.
ऐसे में जब दिल्ली में बीजेपी की जीत लगभग तय मानी जा रही है, हर किसी को यह जानने की बेताबी है कि दिल्ली की मुस्लिम बहुल सीटों पर कौन जीत रहा है. चूंकि दिल्ली में भाजपा सत्ता में आती दिख रही है, ऐसे में यह जानना और भी ज्यादा रोचक हो जाता है कि क्या दिल्ली के मुसलमान ने भी भाजपा के पक्ष में वोट दिया है या नहीं.
दिल्ली में विधानसभा की 10 सीटें मुस्लिम बहुल हैं. आइए जानते हैं मुस्लिम बहुल सीटों पर कौन आगे, कौन पीछे?
बाबरपुर- गोपाल राय चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने भाजपा से अनिल कुमार वशिष्ठ को 18994 वोटों के अंतर से हराया है.
बल्लीमारन: आप के इमरान हुसैन ने बीजेपी के कमल बागरी को 29823 वोटों से हराया.
चांदनी चौक: आप के पुनरदीप सिंह ने बीजेपी के सतीष जैन को 16572 वोटों से हराया.
जंगपुरा: बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह आप के नेता मनीष सिसोदिया से 675 वोटों से आगे चल रहे हैं.
मटिया महल: आप के आले मोहम्मद इकबाल बीजेपी की दीप्ति इंदौरा से 11542 वोटों से आगे चल रहे हैं.
मुस्तफाबाद: बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट आम आदमी पार्टी के आदिल अहमद खान से 17578 वोटों से आगे चल रहे हैं.
ओखला: ओखला सीट पर आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान AIMIM के उम्मीदवार शिफा उर रहमान खान से 25934 वोटों से आगे चल रहे हैं.
सीलमपुर: आम आदमी पार्टी के जुबैर अहमद ने बीजेपी के अनिल शर्मा को 42477 वोटों से हरा दिया.
सीमापुरी: आम आदमी पार्टी के वीर सिंह धिंगान बीजेपी की रिंकू कुमारी से 10077 वोटों से आगे चल रहे हैं.
सदर बाजार: आम आदमी पार्टी के सोम दत्त ने बीजेपी के मनोज कुमार जिंदल को 6307 वोटों से हरा दिया.