Delhi Assembly Election Result: देश की राजधानी दिल्ली हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल के बात यहां सत्ता में वापसी की है. इस बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिार्जुन खड़गे ने अपनी हार स्वीकार करते हुए एक सशक्त और प्रेरणादायक बयान जारी किया.
इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि इस चुनाव में, भले ही उसने जनहित के मुद्दों पर सत्ता के खिलाफ माहौल तैयार किया था, लेकिन जनता ने उम्मीद के मुताबिक उसे जनादेश नहीं दिया. हालांकि, पार्टी ने इस हार को विनम्रता से स्वीकार किया और भविष्य में और अधिक मेहनत करने का संकल्प लिया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जनहित में सत्ता के ख़िलाफ़ माहौल बनाया पर जनता ने हमें उम्मीद के अनुरूप जनादेश नहीं दिया। हम जनमत को स्वीकारते हैं।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 8, 2025
कांग्रेस के हर एक नेता और कार्यकर्ता ने एकजुट होकर, विपरीत परिस्थितियों में मेहनत की, पर अभी और कड़ी मेहनत और संघर्ष…
अभी और कड़ी मेहनत और संघर्ष की जरूरत
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने हर एक नेता और कार्यकर्ता की मेहनत को सराहा, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में एकजुट होकर चुनावी मैदान में अपनी पूरी ताकत लगाई. उन्होंने आगे कहा कि इस संघर्ष के बावजूद अभी और कठिन मेहनत और संघर्ष की आवश्यकता है, जिससे आने वाले दिनों में पार्टी अपनी स्थिति को मजबूत कर सके.
आने वाले दिनों में मुद्दों पर ध्यान
मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में पार्टी दिल्ली में प्रदूषण, यमुना सफाई, बिजली, सड़क, पानी और विकास के मुद्दों को उठाती रहेगी. उन्होंने आगे जनता से जुड़े रहने का संकल्प लिया और कहा कि वह दिल्लीवासियों के हितों के लिए निरंतर आवाज उठाती रहेगी.
जनता से जुड़ी लड़ाई जारी रहेगी
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, "हम जनता से जुड़े रहेंगे और उनके मुद्दों को उठाते रहेंगे. प्रदूषण, जल, बिजली, सड़क जैसी बुनियादी समस्याएं हमारी प्राथमिकता रहेंगी. उन्होंने आगे साफ किया कि दिल्ली की जनता के अधिकारों के लिए उनकी लड़ाई अब भी जारी रहेगी, और कांग्रेस का संघर्ष इन मुद्दों के समाधान के लिए जारी रहेगा.