Delhi Schemes: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं, और आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी कई बड़े ऐलान किए हैं. इसी बीच, पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार की महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होगा. साथ ही, संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन भी आज से ही शुरू होगा.
महिला सम्मान योजना: दिल्ली सरकार ने 2024-25 के बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था. इस योजना के तहत, दिल्ली की 18 वर्ष और उससे ऊपर की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. हालांकि, केजरीवाल ने हाल ही में यह भी कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में लौटती है, तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, जिससे वे अपनी शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य जरूरतों के लिए इन पैसों का इस्तेमाल कर सकें.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होगा. महिलाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि AAP के कार्यकर्ता उनके घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे. केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के हर क्षेत्र में हजारों टीमें बनाई गई हैं, जो घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगी और महिलाओं को रजिस्ट्रेशन कार्ड (केजरीवाल कवच कार्ड) देंगी. इसके लिए महिलाओं को अपनी वोटर आईडी दिखानी होगी.
संजीवनी योजना क्या है: केजरीवाल ने संजीवनी योजना का भी जिक्र किया, जिसके तहत दिल्ली के 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को फ्री इलाज मिलेगा. इस योजना का रजिस्ट्रेशन भी सोमवार से शुरू हो जाएगा और AAP के कार्यकर्ता बुजुर्गों के घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे.
दिल्ली की मुख्यमंत्री अतीशी ने X पर कहा कि महिला सम्मान योजना का लाभ लगभग 35 से 40 लाख महिलाओं को मिलेगा, जबकि संजीवनी योजना से लगभग 10 से 15 लाख बुजुर्गों को फायदा होगा. उन्होंने सभी से इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाने की अपील की.