दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने संविधान दिवस के दिन बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगले साल दिल्ली में होने विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी बड़ी साजिश कर रही है. सरकार दिल्ली में रहने वाले वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं. गलत तरीके से ये काम किया जा रहा है ताकि आप आदमी पार्टी को वो नहीं मिल सके.
दिल्ली में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में CM आतिशी ने ये बाते कहीं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार आने वाले चुनाव में बड़े पैमाने पर लोकतंत्र का हनन करने को तैयार है. सरकारी तंत्र के माध्यम से वो दिल्ली वालों के वोट काटने का काम शुरू कर रही है. उन्होंने कहा कि इसमें दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना भी शामिल हैं. उन्होंने 28 अक्तूबर को दिल्ली के 29 SDM बदलने का आदेश दिया.इसके बाद उन्हें वोट काटने का आदेश दिया गया.
केंद्र सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर दिल्लीवालों के वोट काटने की साज़िश पर CM @AtishiAAP की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस। LIVE https://t.co/MYTNExYTpJ
— AAP (@AamAadmiParty) November 26, 2024
'केंद्र सरकार की चुनाव जीतने के लिए साजिश'
आतिशी ने कहा कि हमें पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से हमें बूथ लेवल ऑफिसर 'बीएलओ' ने ये जानकारी दी. उनका कहना है कि हम पर बड़े स्तर पर वोट काटने का दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक डीएम हैं उनके अंतर्गत सात विधानसभा सीटें आती हैं. उन्होंने अपने हर अंसिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर(एईआरओ)को नाम काटने के लिए 20000 वोटर्स की लिस्ट दी है. ये वोटर आम आदमी पार्टी के हैं. केंद्र सरकार के माध्यम से ये लिस्ट बनाई गई है.
'आम आदमी के वोट काटने हैं'
आतिशी ने कहा कि एक एसडीएम ने अपने सभी बीएलओ को आदेश दिए हैं कि उन्हें एक लिस्ट केंद्र सरकार पार्टी के माध्यम से देगी. इसमें उनके नाम दिए जाएंगे कि जो आप के वोटर्स हैं. इनके नाम काटने हैं और इसी के साथ ही कोई नया वोट भी नहीं बनाना है.उन्होने कहा कि बीजेपी जानती है कि वो दिल्ली में चुनाव हार रही है इसलिए ये काम करवा रही है.उनके पास चुनाव जीतने के लिए गलत तरीके के इस्तेमाल के अलावा कोई रास्ता नहीं है. दिल्ली वालों के खिलाफ बड़ी साजिश चल रही है.
'केजरीवाल ने चौथी बार सरकार बनाने का किया दावा'
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने पंजाब में उपचुनाव में मिली जीत के बाद दावा किया था दिल्ली में उनकी पार्टी लगातार चौथी बार सरकार बनाने जा रही है. बता दें कि दिल्ली में साल 2013 से आम आदमी पार्टी की सरकार है. उन्हें पिछले दो चुनावों में प्रचंड बहुमत हासिल किया था. कांग्रेस 11 साल से सत्ता से बाहर हैं. वहीं बीजेपी करीब ढाई दशक से दिल्ली की सत्ता से बाहर है.