menu-icon
India Daily

'दिल्ली की जीत हमारी अब बंगाल की बारी...', प्रचंड जीत के बाद सुवेंदु अधिकारी ने CM ममता को दी चेतावनी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 सालों बाद मिली भाजपा को जीत ने पार्टी के नेताओं का हौसले को काफी बढ़ाया है. इसी बीच पश्चिम बंगाल के एलओपी सुवेंदु अधिकारी ने 2026 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Suvendu Adhikari
Courtesy: Social Media

Suvendu Adhikari on Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आ चुके हैं. राष्ट्रीय राजधानी की जनता ने 27 सालों बाद एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताया है. दिल्ली के जीत के बाद बीजेपी का मनोबल काफी बढ़ा है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के एलओपी और भाजपा के शीर्ष नेता सुवेंदु अधिकारी ने शनिवार को 2026 में होने वाले बंगाल चुनाव पर टिप्पणी दी है. 

सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेतावनी दी कि पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आप) को सत्ता से उखाड़ फेंका है और 25 साल के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली में वापसी की है. इस दौरान उन्होंने 2026 में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया है.  

दिल्ली के बंगाली बहुल इलाकों में जीत

दिल्ली चुनाव के नतीजे के बाद मीडिया से बात करते हुए अधिकारी ने कहा कि दिल्ली की जीत हमारी है. 2026 में बंगाल की बारी है. अधिकारी ने यह भी कहा कि भाजपा ने बंगाली बहुल इलाकों में जीत हासिल की है, जहां उन्होंने प्रचार किया था. उन्होंने आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आप-दा की विदाई हो गई है. दिल्ली चुनाव के दौरान मैंने राष्ट्रीय राजधानी के बंगाली बहुल इलाकों में प्रचार किया. इस दौरान पता चला कि बुनियादी ढांचे की हालत खराब है. उन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. भाजपा ने दिल्ली के अधिकांश बंगाली इलाकों में आसान जीत देखी. इस बीच बंगाल भाजपा प्रमुख और सांसद सुकांत मजूमदार ने भी इसी तरह की चेतावनी दी. उन्होंने घोषणा की है कि बंगाल के लोग भी अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देंगे.

सीएम बनर्जी की बढ़ेंगी मुश्किलें?

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2026 के मार्च-अप्रैल महीने में होना हैं. भाजपा लंबे समय से ममता के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश कर रही है. हालांकि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2011 में सीएम पद की शपथ लेने के बाद से अभी तक सत्ता बरकरार रखने में कामयाब रही हैं. हालांकि देश में चल रहे भाजपा लहर के दौरान अपनी सत्ता को बरकरार रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. दिल्ली चुनाव का असर अब बिहार विधानसभा चुनाव पर दिखनी उम्मीद जताई जा रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं का हौसला और भी ज्यादा बुलंद हो गया है.