Delhi Weather: दिल्ली में आज मतदान के लिए तैयारियां पूरी हैं और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शहर में हल्की बारिश और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. IMD ने बादल और हल्की बारिश का अनुमान जताया है, जिससे टेम्प्रेचर में गिरावट दर्ज की जा सकती है. बारिश और कोहरे की स्थिति 7 फरवरी तक ऐसे ही रहने की उम्मीद है.
दिल्ली निवासियों को आज 9 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच टेम्प्रेचर का अनुभव हो सकता है, जो जनवरी में रिकॉर्ड किए गए हाई टेम्प्रेचर से कुछ राहत देगा. आज का मैक्सिमम टेम्प्रेचर 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेम्प्रेचर 12.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. IMD के अनुसार, आज ह्यूमिडिटी लेवल 95 प्रतिशत तक पहुंच सकता है, क्योंकि बारिश हो रही है.
दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 4 फरवरी के बाद थोड़ी खराब स्थिति में पहुंच चुका है और यह बहुत खराब कैटेगरी में है. सेंट्रल पोल्लुशण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार में AQI 336, चांदनी चौक में 328 और बुराड़ी क्रॉसिंग पर 260 दर्ज किया गया है. दो दिन पहले, दिल्ली के एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के फेज-3 के उपायों को हटा दिया था.
बारिश का असर मतदान पर पड़ सकता है, जिससे मतदान में हिस्सा लेने वाले लोगों की संख्या और यात्रा पर भी असर पड़ सकता है. मतदान आज सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक 70 विधानसभा क्षेत्रों में होगा. दिल्ली में लगभग 1.56 करोड़ नागरिक मतदान करेंगे जिनमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 तीसरे लिंग के लोग शामिल हैं. मतदान के लिए कुल 13,766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जहां 699 उम्मीदवारों का भविष्य तय किया जाएगा.