Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी है. रुझान लगातार आ रहे हैं और इसमें बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. रुझानों में जहां एक तरफ बीजेपी का वनवास खत्म होता नजर आ रहा है. वहीं, कांग्रेस भी 2 बार शून्य पर रहने के बाद इस बार अपना खाता खोलती दिख रही है. इन रिजल्ट्स में कांग्रेस ने अपनी मौजूदगी भी महसूस कराई है और बादली सीट पर पार्टी की बढ़त बनी हुई है. यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार देवेंद्र यादव आगे चल रहे हैं, जो इस सीट पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं.
कांग्रेस के लिए यह सीट काफी अहम है. बादली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को तगड़ी बढ़त मिलती नजर आ रही है. कांग्रेस ने यहां से देवेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सीट पर कांग्रेस को मिली बढ़त का कारण राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का चुनाव प्रचार है.
इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने पुराने उम्मीदवार अजेश यादव को फिर से मैदान में उतारा था. वहीं, बीजेपी ने इस बार अहिर दीपक चौधरी पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने अपने पिछले उम्मीदवार देवेंद्र यादव को ही एक बार फिर से इस सीट पर मौका दिया था, जो अब तक आगे चल रहे हैं.
बात करें 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव की, तो आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजेश यादव ने 29,094 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्हें 49.65% वोट शेयर के साथ 69,427 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी के विजय कुमार भगत को हराया था, जिनको 28.84% वोट मिले थे. साल 2015 में भी अजेश यादव ने कांग्रेस के देवेंद्र यादव को मात दी थी. अजेश को 72,795 वोट मिले थे, जबकि देवेंद्र यादव को 37,419 वोट मिल पाए थे.