menu-icon
India Daily

अवध ओझा को महंगा पड़ा मनीष सिसोदिया की छोड़ी सीट से लड़ना! बीजेपी के रविंद्र नेगी ने बनाई जोरदार बढ़त

दिल्ली की पटपड़गंज सीट पर भाजपा (BJP) के रवींद्र सिंह नेगी आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, रवींद्र सिंह नेगी AAP के अवध ओझा से 1971 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. इस मुकाबले में कांग्रेस के अनिल चौधरी पीछे हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi Assembly Election 2025
Courtesy: Social Media

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने शुरू हो चुके हैं और पटपड़गंज सीट पर BJP के रविंद्र सिंह नेगी बढ़त बनाए हुए हैं. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, रविंद्र सिंह नेगी ने AAP उम्मीदवार अवध ओझा से 1,971 वोटों की बढ़त बना ली है. मतगणना के दूसरे राउंड के बाद, रविंद्र नेगी को 12,776 वोट मिले हैं, जबकि AAP के अवध ओझा को 7,180 वोट मिले हैं. इस तरह नेगी 5,596 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चौधरी मात्र 1,533 वोटों पर सिमट गए हैं, जिससे साफ है कि कांग्रेस इस सीट पर मुकाबले से बाहर हो गई है.

मतगणना शुरू होने से पहले कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चौधरी ने भरोसा जताया था कि जनता उनके विकास कार्यों को याद रखेगी. उन्होंने कहा, 'पटपड़गंज का चुनाव प्यार और विकास पर आधारित था. लोग विकास के मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे और मुझे गर्व है कि उन्होंने 2008 से 2013 तक मेरे कार्यकाल को याद रखा.' 

इसी बीच, BJP के पटेल नगर सीट के प्रत्याशी राज कुमार आनंद ने मतगणना शुरू होने से पहले झंडेवालान हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और जीत की प्रार्थना की.

दिल्ली में BJP ने बहुमत का आंकड़ा पार किया

चुनाव आयोग के सुबह 10 बजे तक के रुझानों के अनुसार, BJP ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. दिल्ली में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम 36 सीटों की जरूरत होती है. शुरुआती नतीजों में BJP 38 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि AAP 27 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

दिल्ली में बड़े नेताओं की स्थिति

नई दिल्ली सीट से AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल 254 वोटों से आगे हैं. ग्रेटर कैलाश सीट पर AAP के मंत्री सौरभ भारद्वाज पीछे चल रहे हैं. उन्हें BJP की शिखा रॉय से 459 वोटों से पीछे धकेल दिया गया है. वहीं, कालकाजी सीट पर AAP की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार अतिशी पिछड़ गई हैं. उन्हें*BJP के रमेश बिधूड़ी से 1,149 वोटों से हार का सामना करना पड़ रहा है.

AAP नेता अतिशी ने इस चुनाव कोअच्छाई और बुराई की लड़ाई बताते हुए दावा किया कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल के साथ खड़ी होगी.