Delhi Assembly Elections 2025

अरविंद केजरीवाल को प्रवेश वर्मा ने हराकर किया सबसे बड़ा उलटफेर, पूर्व सीएम के बेटे बनेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री!

Parvesh Sharma BJP Wins: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने 1200 वोटों से हराया. आप ने इस सीट पर पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उतारा था.

Parvesh Sharma BJP Wins: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के रिजल्ट धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अरविंद केजरीवाल को हराकर प्रवेश वर्मा जीत गए हैं. केजरीवाल 2013 से इस सीट पर काबिज हैं, जब उन्होंने कांग्रेस की दिग्गज नेता और तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराया था. उन्हें बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने 1200 वोटों से हराया. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को चुनावी हार का सामना करना पड़ा है. इस बार उन्हें न्यू दिल्ली सीट से बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा ने हराया. जबकि कांग्रेस के संदीप दीक्षित तीसरे स्थान पर रहे. 

2013 से थे सीट पर काबिज:

अरविंद केजरीवाल ने 2013 में कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित को हराकर न्यू दिल्ली सीट पर जीत दर्ज की थी और इसके बाद से वह लगातार इस सीट पर काबिज थे. अरविंद केजरीवाल की हार और उनके सहयोगी मनीष सिसोदिया का भी चुनावी मैदान छोड़ देना पार्टी के लिए एक बड़े धक्के के रूप में सामने आया है. 

चुनाव के बाद, जहां बीजेपी 70 में से 48 सीटों पर आगे थी, वहीं आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटों तक सीमित रही. इसके अलावा, केजरीवाल और सिसोदिया के भ्रष्टाचार मामले में जेल जाने के कारण पार्टी की साख को भी बड़ा नुकसान हुआ है.

खबर अपडेट हो रही है...