देश की राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जहां करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहन सिंह बिष्ट की टिकट इस बार कट गई थी. इसके बावजूद, पार्टी ने उन्हें निराश नहीं किया और मुस्तफाबाद से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी सौंपी है. यह फैसला पार्टी की रणनीतिक जरूरतों के तहत लिया गया है, जिससे चुनावी मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करावल नगर से मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट की टिकट कटने के बाद उनके समर्थकों में निराशा का माहौल था। हालांकि, पार्टी ने उनकी क्षमता और राजनीतिक अनुभव को देखते हुए उन्हें मुस्तफाबाद से उम्मीदवार बनने का मौका दिया है. यह निर्णय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिया गया है, जिन्होंने समझा कि बिष्ट की राजनीतिक समझ और अनुभव मुस्तफाबाद क्षेत्र में पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकते है.
करावल नगर के विधायक मोहन सिंह बिष्ट की टिकट कटी थी, अब उन्हें मुस्तफाबाद फ़तेह करने को कहा गया है pic.twitter.com/tDIBUu5G0c
— VIKRANT YADAV (@ReporterVikrant) January 12, 2025
करावल नगर से टिकट कटने का कारण
पार्टी में आंतरिक चर्चा के अनुसार, करावल नगर क्षेत्र में टिकट कटने के पीछे कुछ रणनीतिक बदलाव हो सकते हैं. पार्टी ने इस बार करावल नगर से नए चेहरों को मौका देने का निर्णय लिया है, ताकि क्षेत्र में नई ऊर्जा और जनसमर्थन मिल सके. वहीं, मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद क्षेत्र में चुनावी मैदान में उतारने का कदम, पार्टी के लिए एक बड़ा राजनीतिक जोखिम हो सकता है, लेकिन इसके साथ ही यह पार्टी की तरफ से एक नया प्रयास भी माना जा रहा है.
नए चुनावी क्षेत्र में चुनौती
मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में अलग तरह की चुनौतियां हो सकती हैं. वहीं, मोहन सिंह बिष्ट के लिए यह नया क्षेत्र है, जहां उन्हें स्थानीय मुद्दों और जनता की उम्मीदों को समझना होगा. हालांकि, उनकी राजनीतिक अनुभव और करावल नगर में मिली सफलता को देखते हुए, वे इस नए चुनौती को भी स्वीकारने के लिए तैयार हैं.
निर्दलीय चुनाव लड़ने की दी थी धमकी
बता दें कि, इससे पहले, मोहन सिंह बिष्ट ने कहा था कि वह करावल नगर सीट से ही निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. बिष्ट ने कहा, "बीजेपी सोचती है कि वे किसी को भी मैदान में उतारेंगे और वह जीत जाएगा. यह एक बड़ी गलती है. बुराड़ी, करावल नगर, घोंडा, सीलमपुर, गोकलपुरी और नंद नगरी सीटों पर क्या होगा, यह तो समय ही बताएगा. मैं किसी अन्य सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा. फिलहाल, मैं 17 जनवरी से पहले करावल नगर सीट से अपना नामांकन दाखिल करूंगा.