menu-icon
India Daily

दिल्ली चुनाव: काउंटिंग के बीच प्रत्याशियों ने ईश्वर से मांगा आशीर्वाद, जताई जीत की उम्मीद

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार अब खत्म होने वाला है. सभी उम्मीदवार अपने-अपने धर्मिक विश्वासों में शक्ति और समर्थन की तलाश कर रहे हैं, जबकि वोटिंग की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है. दिल्ली की जनता का फैसला अब कुछ ही घंटों में स्पष्ट होगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi Election
Courtesy: ANI

Delhi Elections: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होते ही, उम्मीदवारों ने राजधानी के अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर भगवान से आशीर्वाद लिया और अपनी जीत की कामना की. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग जारी है.

धार्मिक स्थलों पर पहुंचे उम्मीदवार: दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने हनुमान मंदिर में जाकर भगवान से आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा, “आज सरकार बनेगी... चुनाव के बाद सर्वे भी यही संकेत दे रहे थे. मैंने हनुमान जी से दिल्ली में अच्छी सरकार के लिए प्रार्थना की जिससे हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर सकें.”

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया: 

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी ने चुनाव को ‘‘अच्छाई और बुराई, काम और गुंडागर्दी के बीच की लड़ाई’’ बताया. उन्होंने भरोसा जताया कि दिल्ली की जनता आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के शासन मॉडल का साथ देगी.

कांग्रेस के उम्मीदवार देवेंद्र यादव ने भी अपनी जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, “हमने कड़ी मेहनत की और मुझे विश्वास है कि दिल्ली की जनता कांग्रेस को मौका देगी.” वहीं, कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने काली मंदिर में दर्शन किए और कहा, “मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों की सेवा करना है. दिल्ली की जनता जो भी फैसला लेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे.”

अन्य उम्मीदवारों का आशीर्वाद प्राप्त करने की कोशिश: 

बीजेपी के आरके पुरम से उम्मीदवार अनिल शर्मा ने वोटिंग से पहले कालकाजी मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने कहा, “मुझे शत प्रतिशत भरोसा है कि दिल्ली में, खासकर आरके पुरम में ‘कमल’ खिलेगा.” पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शीला दीक्षित की बेटी लतिका दीक्षित ने भी पार्टी की जीत की उम्मीद जताई. वहीं, पटपड़गंज से कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल चौधरी और पटेल नगर से भाजपा के उम्मीदवार राज कुमार आनंद ने भी धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की.