Delhi Elections: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होते ही, उम्मीदवारों ने राजधानी के अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर भगवान से आशीर्वाद लिया और अपनी जीत की कामना की. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग जारी है.
धार्मिक स्थलों पर पहुंचे उम्मीदवार: दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने हनुमान मंदिर में जाकर भगवान से आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा, “आज सरकार बनेगी... चुनाव के बाद सर्वे भी यही संकेत दे रहे थे. मैंने हनुमान जी से दिल्ली में अच्छी सरकार के लिए प्रार्थना की जिससे हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर सकें.”
#WATCH दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, "आज दिल्ली के लिए अहम दिन है। आज दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री मोदी का साथ हमें मिलेगा। उनके विजन को साथ लेकर दिल्ली में बहुत अच्छे काम करने हैं।" pic.twitter.com/7Y8yUIC989
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी ने चुनाव को ‘‘अच्छाई और बुराई, काम और गुंडागर्दी के बीच की लड़ाई’’ बताया. उन्होंने भरोसा जताया कि दिल्ली की जनता आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के शासन मॉडल का साथ देगी.
#WATCH दिल्ली CM और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कहा, "ये कोई साधारण चुनाव नहीं रहा। ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई रही है। ये काम और गुंडागर्दी के बीच लड़ाई रही है। मुझे विश्वास है कि कालकाजी के लोग और पूरी दिल्ली के लोग अच्छाई के साथ… pic.twitter.com/HlCAp9yPuD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
कांग्रेस के उम्मीदवार देवेंद्र यादव ने भी अपनी जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, “हमने कड़ी मेहनत की और मुझे विश्वास है कि दिल्ली की जनता कांग्रेस को मौका देगी.” वहीं, कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने काली मंदिर में दर्शन किए और कहा, “मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों की सेवा करना है. दिल्ली की जनता जो भी फैसला लेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे.”
बीजेपी के आरके पुरम से उम्मीदवार अनिल शर्मा ने वोटिंग से पहले कालकाजी मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने कहा, “मुझे शत प्रतिशत भरोसा है कि दिल्ली में, खासकर आरके पुरम में ‘कमल’ खिलेगा.” पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शीला दीक्षित की बेटी लतिका दीक्षित ने भी पार्टी की जीत की उम्मीद जताई. वहीं, पटपड़गंज से कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल चौधरी और पटेल नगर से भाजपा के उम्मीदवार राज कुमार आनंद ने भी धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की.
#WATCH दिल्ली: आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा ने मतगणना से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/m27OVaCniZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025